December 26, 2024

Murder : वोटिंग के बीच हाथरस में BJP नेता की हत्या, सिर में लगी है गोली; इलाके में मचा हड़कंप

download (1)

हाथरस,20फरवरी(इ खबर टुडे)। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए हो रहे मतदान के बीच हाथरस में भारतीय जनता पार्टी के एक नेता की गोली लगने से मौत हो गई। युवा भाजपा नेता के गोली लगने से मौत होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि बीजेपी नेता को किसी ने गोली मारी है या उन्होंने आत्महत्या की है? पुलिस से गुत्थी सुलझाने में लगी है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हाथरस जिले की सिकंदरा मऊ विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री कृष्णा यादव की गोली लगने से मौत हो गई। कृष्णा यादव अपने घर की दूसरी मंजिल पर घायल अवस्था में मिले थे। परिजन ने उन्हें उपचार के लिए अलीगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां इलाज के दौरान यादव की मौत हो गई। उनके सिर में गोली लगी थी।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की जांच की जा रही है कि कृष्णा यादव को किसी ने गोली मारी है या फिर उन्होंने आत्महत्या की है। भाजपा नेता की मौत की खबर मिलने के बाद पार्टी में शोक की लहर है। स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके नेता को श्रद्धांजलि दी है। पुलिस ने बताया की पुलिस को सूचना मिली कि कृष्णा यादव नाम के युवक को गोली लगी है। जांच के लिए पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के कमरे से एक तमंचा और एक खाली खोखा बरामद किया है।

मामले में पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि हाथरस के सिकन्दराराऊ में कोष गंज में कृष्णा यादव नामक युवक के घर में पहली मंजिल पर गोली लगने की सूचना मिली थी, जिसे उपचार के लिए परिजन अलीगढ़ मेडिकल ले गए थे। इसके बाद तत्काल पुलिस मौके पर पहुची और जांच की की गई। युवक के कमरे से एक तमंचा व एक खाली खोका बरामद हुआ है, जिसे जांच के लिए पुलिस ने ले लिया है। पुलिस के उच्च अधिकारी मामले की जाच कर रहे हैं।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds