January 29, 2025

उज्जैन में पूर्व पार्षद कलीम की हत्या, पत्नी और बेटे पर गोली मारने का आरोप

murder

उज्जैन, 11अक्टूबर (इ खबर टुडे)। महाकाल की नगरी उज्जैन से सुबह-सुबह एक बड़ी सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। यहां कांग्रेस के पूर्व पार्षद कलीम गुड्डू की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। कलीम गुड्डू की उनके घर पर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और जांच शुरू कर दी गई है। परिजनों ने गुड्डू की पत्नी और दो बेटों पर उसकी हत्या का आरोप लगाया है। हत्या के पीछे संपत्ति विवाद मुख्य वजह बताई जा रही है।

नीलगंगा पुलिस के मुताबिक गुड्डू के मामा ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो परिजनों ने गुड्डू की पत्नी, बड़े बेटे और बेटे को पुलिस के हवाले कर दिया। परिजनों ने बताया कि गुड्डू ने पिछले 12 सालों से तीनों को संपत्ति से बेदखल कर रखा था।

पिछले हफ्ते हुआ था हमला
मिली जानकारी के अनुसार 4 अक्टूबर को भी गुड्डू पर हमला हुआ था। हमलावर कार में सवार होकर आए थे और उन्होंने पिस्टल से गुड्डू पर तीन गोलियां चलाई थीं। जान बचाने के लिए गुड्डू नाले में कूद गया था, जिससे उसका हाथ फ्रैक्चर हो गया और एक गोली उसे छूकर निकल गई। इस घटना के बाद वह इतना डर गए थे कि दोबारा हमला होने के डर से घर से बाहर नहीं निकले। 7 अक्टूबर को उन्होंने थाने में आवेदन देकर हत्या की आशंका जताई थी।

You may have missed