January 29, 2025

Demonstration : टिकट न मिलने से भडकी भाजपा नेत्री,समर्थकों के साथ विधायक निवास पर पंहुचकर दिया धरना (देखें लाइव विडीयो)

sima tank

रतलाम,17 जून (इ खबरटुडे)। वार्ड क्र.8 से भाजपा का टिकट नहीं मिलने से पूर्व पार्षद सीमा टांक बुरी तरह भडक गई है। श्रीमती टांक ने अपने समर्थकों के साथ आज जमकर हंगामा किया। उन्होने विधायक निवास पर पंहुचकर जमकर नारेबाजी की और धरना दिया। उन्होने पार्टी को चेतावनी दी कि अगर टिकट नहीं बदले गए तो वे और उनके सत्रह समर्थक निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में चुनाव लडेंगे।

उल्लेखनीय है कि भाजपा द्वारा जारी पार्षद प्रत्याशियों की सूचि में वार्ड क्र.8 से पूर्व पार्षद पप्पू पुरोहित को प्रत्याशी बनाया गया है। वार्ड क्र.8 अनारक्षित वार्ड है,इसलिए इस पर सामान्य पुरुष की दावेदारी सबसे मजबूत थी,जबकि सीमा टांक पिछडा वर्ग से आती है। लेकिन इसके बावजूद श्रीमती टांक वार्ड क्र.8 से टिकट चाहती थी।

श्रीमती टांक ने आज अपने समर्थकों के साथ नयागांव से एक वाहन रैली निकाली। टिकट वितरण में कथित गडबडी का विरोध करने के लिए श्रीमती टांक अपने समर्थकों के साथ विधायक निवासी वीसाजी मेन्शन पंहुची। पहले तो वीसाजी मेन्शन के बाहर उन्होने जमकर नारेबाजी की और इसके बाद भीतर जाकर धरना भी दिया। प्रदर्शनकारी विधायक चैतन्य काश्यप से मिलकर टिकट वितरण का विरोध व्यक्त करना चाहते थे।

विरोध प्रदर्शन के दौरान मौजूद मीडीयाकर्मियों से चर्चा करते हुए सीमा टंाक व अन्य प्रदर्शनकारियों ने कहा कि भाजपा ने टिकट वितरण के लिए जो गाइड लाइन बनाई थी उसका पालन नहीं किया गया। भाजपा ने वंश वाद को बढावा देते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष बजरंग पुरोहित के छोटे भाई को टिकट दिया है। जबकि वे इस वार्ड के लिए बाहरी प्रत्याशी है। पार्टी ने वार्ड में सक्रिय कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की है। सीमा टांक का कहना था कि वह महापौर पद की दावेदार थी,लेकिन उन्हे पार्षद का टिकट तक नहीं दिया गया। उन्होने पार्टी को चेतावनी दी कि अगर टिकट नहीं बदलने गए तो वे और उनके सत्रह समर्थक निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में चुनाव लडेंगे। सीमा टांक स्वयं महापौर पद के लिए निर्दलीय के रुप में फार्म भरेंगी।

विधायक निवास पर सीमा टांक की कार्यालय प्रभारी मणिलाल जैन से गर्मागर्म बहस भी हुई। श्री जैन ने उन्हे बताया कि विधायक जी शहर से बाहर है,लेकिन भडकी हुई श्रीमती टांक ने उनसे जमकर बहस की।

You may have missed