December 28, 2024

छात्रा के साथ हुए कथित यौन उत्पीड़न के विरोध में भाजपा नेता अन्नामलाई ने खुद पर बरसाए कोड़े, देखें वीडियो

annmalai

चेन्नई ,27 दिसंबर (इ खबर टुडे)। तमिलनाडु में अन्ना विश्वविद्यालय की एक छात्रा के साथ हुए कथित यौन उत्पीड़न का मामला गरमाता जा रहा है। इस घटना ने राज्य की राजनीति में हलचल मचा दी है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और अन्नाद्रमुक ने इस मुद्दे को लेकर गुरुवार (26 दिसंबर) को विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा ने आरोप लगाया कि आरोपी द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) का पदाधिकारी है, जबकि सत्तारूढ़ पार्टी द्रमुक ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है।

भाजपा की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने आरोपी की द्रमुक नेताओं के साथ तस्वीरें दिखाते हुए आरोप लगाया कि आरोपी सत्तारूढ़ पार्टी की छात्र शाखा का पदाधिकारी है। उन्होंने दावा किया कि आरोपी ने पार्टी से जुड़े होने के कारण अपराध को अंजाम दिया और पुलिस ने इस पर कार्रवाई नहीं की। विरोध प्रदर्शन को और प्रभावी बनाने के लिए अन्नामलाई ने ऐलान किया कि वह शुक्रवार को अपने आवास के बाहर खुद को छह बार कोड़े मारेंगे। उन्होंने ये भी कहा कि जब तक द्रमुक सरकार सत्ता में है वह चप्पल नहीं पहनेंगे और नंगे पैर ही रहेंगे। इसके बाद भाजपा तमिलनाडु अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने शुक्रवार (27 दिसंबर) को कोयंबटूर में अपने आवास के बाहर खुद को कोड़े मारकर पुलिस और राज्य सरकार की उदासीनता पर विरोध जताया।

इस मामले में विरोध कर रहे अन्नाद्रमुक के सीनियर नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। भाजपा के सीनियर नेता और पूर्व राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने भी पुलिस की कार्रवाई की निंदा करते हुए कहा कि यौन अपराध बढ़ रहे हैं और सरकार और पुलिस निष्क्रिय बनी हुई है। सुंदरराजन ने जोर देकर कहा कि उन्हें विरोध प्रदर्शन करने का अधिकार है और सरकार को ऐसे मामलों पर सख्त कदम उठाने चाहिए।

यह मुद्दा केवल कानून-व्यवस्था का ही नहीं बल्कि राजनीतिक रूप से भी संवेदनशील हो गया है। भाजपा ने इसे द्रमुक सरकार के खिलाफ बड़े विरोध का आधार बनाया है। वहीं द्रमुक ने भाजपा के आरोपों को झूठा बताते हुए कहा है कि विपक्ष इसे राजनीतिक लाभ के लिए उछाल रहा है। तमिलनाडु में इस मामले पर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds