December 24, 2024

भाजपा प्रत्याशी चेतन्य काश्यप का जनसंपर्क में गिलोय की माला से स्वागत – वार्ड क्रमांक 36 एवं 38 में किया सघन जनसंपर्क, जवाहर व्यायामशाला ने श्री काश्यप का स्वागत कर दी जीत की शुभकामनाएं

JanSampark Evening 8

रतलाम, 30 अक्टूबर(इ खबर टुडे)। भाजपा शहर विधानसभा प्रत्याशी चेतन्य काश्यप को जनसंपर्क के दौरान अपार जनसमर्थन मिल रहा है। वार्ड क्रमांक 36 एवं 38 में सोमवार शाम जनसंपर्क के दौरान श्री काश्यप के स्वागत को लेकर समर्थकों और क्षेत्रवासियों में अलग ही उत्साह एवं उल्लास नजर आया। महालक्ष्मी नगर में जनसंपर्क के दौरान श्री काश्यप का एक परिवार द्वारा गिलोय की माला पहनाकर अभिनंदन किया गया।

जनसंपर्क में पूरे समय अलग-अलग नजारे देखने को मिल रहे थे। बच्चे ढोल की थाप पर नाचते नजर आए तो बुर्जुग स्वागत कर आशीर्वाद देते दिखाई दिए। वहीं माता एवं बहने पुष्प माला भेंट कर श्री काश्यप की रिकॉर्ड जीत की कामना कर आरती उतारती नजर आई। जनसंपर्क की शुरुआत तखतमल पोहा वाला गली से हुई। यहां श्री काश्यप का जोरदार स्वागत हुआ। यहां से राधेश्याम खंडेलवाल के मकान से, गुलमोहर कॉलोनी, बलवंत भाटी के घर से गुलमोहर कॉलोनी मेन रोड से राजेश माहेश्वरी के घर से, गुलमोहर कॉलोनी बगीचा, झालानी कॉलोनी, डॉ. जैन के घर से कॉन्वेंट स्कूल चौराहे से होते हुए कालिका माता मंदिर, महालक्ष्मी नगर, वकील कॉलोनी, शनि मंदिर से चिंगीपुरा मस्जिद पहुंचकर समापन हुआ।

यह रहे उपस्थित
जनसंपर्क में विधानसभा संयोजक मनोहर पोरवाल, सह संयोजक प्रेम उपाध्याय, पूर्व जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल मौर्य, महापौर प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, जिला उपाध्यक्ष बलवंत भाटी, दिनेश शर्मा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य निमिष व्यास, जनसंपर्क प्रभारी प्रहलाद राठौड़, कोषाध्यक्ष जयवंत कोठारी, जिला कार्यालय मंत्री मनोज शर्मा, मंडल अध्यक्ष आदित्य डागा, निलेश गांधी, मयूर पुरोहित, कृष्ण कुमार सोनी, विनोद यादव, स्मृति लडढ़ा राजेश माहेश्वरी, मंडल महामंत्री राकेश परमार, इब्राहिम शेरानी, शाहिद अंसारी, सईद अंसारी, विप्लव जैन, योगेश कैथवास, चिराग असरानी, पूजा बोहरा, राधेश्याम मारू, नितेष सोनी, सुरेंद्र जोशी, मुबारिक शेरानी, मंसूर जमादार, सलीम मेव, प्रो. इमरान, इफ्तेखार खान, मरियम मंसूरी, अनीस शेख, इलियास मंसूरी, असीम व्यास, भूपेंद्र कावड़िया, रजनीश गोयल, रणजीत परिहार, धर्मेंदसिंह देवड़ा, पार्षद भगतसिंह भदौरिया, रामू डाबी, धर्मेंद्र व्यास, विशाल शर्मा, सपना त्रिपाठी, देवश्री पुरोहित, बलराम भट्ट, आयुषी सांकला, धर्मेंद्र सिंह देवड़ा, हितेश कामरेड, परमानंद योगी, योगेश पापटवाल, धर्मेंद्र रांका, शक्ति सिंह, पवन सोमानी, गौरव त्रिपाठी, नंदकिशोर पंवार, विवेक शर्मा, सोनू यादव, राजेंद्र सिंह, अशोक यादव, आकाश खड़के, शुभम चौहान सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

जवाहर व्यायामशाला ने भाजपा प्रत्याशी चेतन्य काश्यप का स्वागत कर दी जीत की शुभकामनाएं
भाजपा प्रत्याशी चेतन्य काश्यप का सोमवार शाम जवाहर व्यायामशाला द्वारा स्वागत-अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर व्यायामशाला के गौरव जाट पहलवान, वैभव जाट पहलवान, अमन जाट द्वारा स्वागत कर श्री काश्यप को जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दी। इस दौरान विधानसभा संयोजक मनोहर पोरवाल, भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय, देवशंकर पांडेय, यतेंद्र भारद्वाज, मनीष शर्मा, विजय जादव, कमल धाकड़, विजय भाटी सहित व्यायामशाला से जुड़े अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

मंगलवार को इन क्षेत्रों में होगा जनसंपर्क
भाजपा प्रत्याशी चेतन्य काश्यप का जनसंपर्क मंगलवार, 31 अक्टूबर को सुबह वार्ड क्रमांक 45, 46, 47 में लक्कड़पीठा पुलिया से प्रारंभ होगा। यहां से जस्सु पन्ना की हवेली, धर्मेन्द्र रांका के घर से, ईदगाह रोड, गौशाला रोड, राम भवन, तोपखाना, मराठों का वास, बरगुण्डों का वास होकर हाट रोड पर समापन होगा। शाम को वार्ड क्रमांक 14 एवं 33 में जनसंपर्क की शुरुआत रतलाम हॉस्पिटल के पास मल्टी से होगी। यहां से बगीचे के सामने से, अजय तिवारी के घर की गली, गुरु तेग बहादुर स्कूल के सामने से, एसबीआई बैंक, शास्त्री नगर मेन रोड, पावर हाऊस रोड, रिलायंस पेट्रोल पंप से हनुमान मंदिर, पत्रकार कॉलोनी, राजस्व कॉलोनी मेन रोड, ब्रिज के नीचे से काटजू नगर मुख्य मार्ग, सरस्वती शिशु मंदिर, शिव मंदिर बगीचे से जैन कन्या स्कूल, वेद व्यास कॉलोनी मेन रोड होते हुए सूरज हॉल पर समापन होगा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds