January 23, 2025

BJP ने जारी की 12वीं लिस्ट, म.प्र की 2 सीटों समेत 11 सीटों के प्रत्याशी हुए फाइनल

bjp election

नई दिल्ली,29 मार्च(इ खबरटुडे)। भाजपा ने लोकसभा चुनावों के लिए अपनी 12वीं लिस्ट जारी कर दी है। इसमें मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, कर्नाटक औत जम्मू-कश्मीर की कुल 11 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया है।

मध्यप्रदेश की बालाघाट सीट से ढाल सिंह बिसेन को टिकट दिया है। वहीं राजगढ़ से रोडमल नागर और खरगोन से गजेंद्र पटेल को मैदान में उतारा गया है। मध्यप्रदेश की 29 में से 18 सीटों पर भाजपा प्रत्याशी फाइनल कर चुकी है।

 

राजस्थान की भी तीन सीटों के प्रत्याशी तय हुए हैं। चुरू से राहुल किसवान, अलवर से बालक नाथ और बांसवाड़ा से कनकमल कटारा को टिकट मिला है।

You may have missed