May 20, 2024

Bihar Election : पहले चरण में 71 सीटों पर चुनाव, अब तक 15.76 फीसदी मतदान

पटना,28 अक्टूबर(इ खबर टुडे)। कोरोना काल में बिहार चुनाव के पहले चरण में आज 71 सीटों पर मतदान हो रहा है। राजग और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर है। पहले चरण में नीतीश सरकार के 8 मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर है। मतदान को लेकर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। मतदान केंद्रों पर मास्क और सैनिटाइजर आदि का प्रबंध किया गया है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, अब तक 15.76 फीसदी मतदान हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से चुनाव में मतदान करने की अपील की है। इसके अलावा राजद नेता तेजस्वी यादव ने लोगों से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की है। इस चरण के चुनाव में दो करोड़ 14 लाख 84 हजार 787 मतदाता अपने मताधिकारों का प्रयोग करेंगे। 

राहुल के ट्वीट पर विवाद, चुनाव आयोग जाएगी भाजपा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर किए गए ट्वीट पर विवाद खड़ा हो गया है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर महागठबंधन को मतदान करने के लिए कहा था। इस ट्वीट को लेकर भाजपा हमलावर हो गई है। भाजपा ने कहा है कि वह इस ट्वीट को लेकर चुनाव आयोग जाएगी। पार्टी का कहना है कि मतदान के दिन अपने पक्ष में वोट करने की अपील करना आचार संहिता का उल्लंघन है। दरअसल, राहुल ने ट्वीट किया, ‘इस बार न्याय, रोजगार, किसान-मजदूर के लिए आपका वोट हो सिर्फ महागठबंधन के लिए। बिहार के पहले चरण के मतदान की आप सभी को शुभकामनाएं।’

अमित शाह ने की मतदाताओं से ज्यादा-से-ज्यादा वोट करने की अपील

गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर बिहार की जनता से ज्यादा ज्यादा वोट करने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, बिहार के प्रथम चरण के सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। आपका एक वोट बिहार को भय और भ्रष्टाचार से दूर रख विकास और प्रगति के पथ पर अग्रसर रखेगा। 

मुंगेर की घटना पर चिराग ने कहा- सीएम अब जनरल डायर की भूमिका निभा रहें

लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने मुंगेर में हुई घटना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। चिराग ने कहा, मुंगेर में गोलीबारी और लाठीचार्ज की घटना के लिए कौन जिम्मेदार है? मुख्यमंत्री अब जनरल डायर की भूमिका निभा रहे हैं जिसने जलियांवाला हत्याकांड का आदेश दिया था। मुझे यकीन है कि सीएम घटना के लिए जिम्मेदार हैं, एक जांच की जानी चाहिए। 

लखीसराय के बालगुदर गांव के मतदाताओं ने किया चुनाव का बहिष्कार

लखीसराय जिले के बालगुदर गांव के मतदाताओं ने चुनावों का बहिष्कार किया है। बूथ नंबर 115 के पीठासीन अधिकारी मोहम्मद इकरामुल हक ने कहा, ‘ग्रामीणों ने मतदान नहीं किया क्योंकि वे एक खेल के मैदान पर संग्रहालय के निर्माण का विरोध कर रहे हैं।’

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds