June 18, 2024

Tanushree Dutta Accident : तनुश्री दत्ता के साथ बड़ा सड़क हादसा, महाकाल मंदिर जाते वक्‍त कार का ब्रेक हुआ फेल

उज्जैन,03 मई (इ खबरटुडे)। ऐक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के बाद बॉलिवुड ऐक्ट्रेस तनुश्री दत्ता के एक्सीडेंट की खबर सामने आई है। सोशल मीडिया पर वीडियो-फोटो शेयर करते हुए तनुश्री दत्ता ने बताया कि उनका रोड एक्सीडेंट हुआ। ये सड़क दुर्घटना तब हुई जब वह उज्जैन महाकाल के दर्शन करने जा रही थीं। सोशल मीडिया पर तनुश्री दत्ता ने इस बुरे अनुभव को साझा भी किया।

उन्होंने बताया कि ये उनकी जिंदगी में पहली बार घटित हुआ। पहला रोड एक्सीडेंट था लेकिन आज उनका विश्वास और भी मजबूत हो गया है। उन्होंने ये भी बताया कि ये सड़क दुर्घटना गाड़ी की ब्रेकफेल होने की वजह से हुई।

सड़क दुर्घटना के बावजूद तनुश्री दत्ता महाकाल के दर्शन करने पहुंची। उन्होंने मंदिर के अंदर से वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में वह लड़खड़ाते हुए चलती नजर आ रही हैं। इस हादसे में पैर में चोट आई है। इतना ही नहीं, तनुश्री दत्ता को कुछ टांके भी आए हैं। हालांकि बड़ा हादसा होने से टल गया।

फैंस जाहिर कर रहे चिंता…
फोटो देख जाहिर है कि एक्ट्रेस के घुटने में गहरी चोट लगी है.इस घटना के बारे में जानने के बाद उनके फैंस और करीबी चिंतित नजर आ रहे हैं। तनुश्री के पोस्ट पर कमेंट करते हुए जल्दी से जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं। मालूम हो साल 2005 में तनुश्री दत्ता ने बॉलीवुड में कदम रखा था। उनकी डेब्यू फिल्म का नाम था आशिक बनाया आपने। इस फिल्म में तनुश्री के संग नजर आए थे इमरान हाशमी और सोनू सूद। तनुश्री ने अपनी एक्टिंग से ज्यादा बोल्ड अदाओं की वजह से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा था।

जब तनुश्री दत्ता ने लगाए थे मीटू के आरोप
साल 2018 में तनुश्री दत्ता ने खूब सुर्खियां बटौरी थीं। उन्होंने इंडस्ट्री पर खुद के साथ हुए बुरे व्यवहार, छेड़छाड़ और प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए थे। मीटू कैपेंट के जरिए उन्होंने बॉलिवुड के बड़े स्टार पर गंभीर आरोप लगाए थे और ये मामला कोर्ट तक पहुंचा था।

You may have missed