January 24, 2025

आतंकियों की बड़ी साजिश नाकाम, श्रीनगर-बारामूला हाईवे पर बैग में मिली आईईडी, सेना ने किया नष्ट

bomb

जम्मू,09 दिसंबर(इ खबर टुडे)। श्रीनगर-बारामूला राष्ट्रीय राजमार्ग पर टीसीपी पलहालन में एक संदिग्ध बैग मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे। जांच के बाद पता चला कि बैग में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) प्लांट कर रखी थी।

न्यूज एजेंसी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर-बारामूला राष्ट्रीय राजमार्ग पर टीसीपी पलहालन में सोमवार को एक संदिग्ध बैग मिला। सूचना पर पहुंचे सुरक्षाबलों ने बैग की जांच की तो उसमें आईईडी मिला। सुरक्षाबलों ने आईईडी को कब्जे में ले लिया। सुरक्षाबलों ने आतंकियों की नापाक हरकत को नाकाम कर दिया। बम निरोधक दस्ता बुलाया गया। बम निरोधक दस्ते ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर मिले विस्फोटक को सुरक्षित धमाके से उड़ा नष्ट कर दिया। इसके बाद ही सड़क आम वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है।

You may have missed