March 29, 2024

नक्‍सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, विस्‍फोटकों का जखीरा सहित 10 नक्‍सली गिरफ्तार

सुकमा,23मई(इ खबर टुडे)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने सुकमा में 10 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामलें में खुलासा करते हुए बताया कि बड़े नक्सली हमले की साज़िश नाकाम हुई है। तेलंगाना सीमा पर भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई। यह सामग्री, छत्तीसगढ़ पहुंचने वाली थी। इस मामले में 10 नक्सली गिरफ़्तार हुए है।

छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले की एक बड़ी साजिश को नाकाम किया गया है। छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। ये विस्फोटक सामग्री तेलंगाना से छत्तीसगढ़ की ओर लाई जा रही थी। इस मामले में 5 नक्सली मिलिसिया को गिरफ्तार किया गया है। वहीं 5 नक्सली समर्थकों को भी हिरासत में लिया गया है। तेलंगाना के कोत्तागुड़म एसपी डॉ. विनिथ ने इसकी पुष्टि की है। तेलंगाना पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में ये सफलता हाथ लगी है।

सूचना के बाद रविवार को पुसनार शिविर से जिला रिजर्व बल (डीआरजी) और कोबरा बटालियन के संयुक्त दल को गश्त पर रवाना किया गया था। दल के जवान रात करीब 8 बजे जंगल में थे, तभी नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस घटना में कोबरा 202 बटालियन के आरक्षक नकुल और मोहम्मद शाहिद घायल हो गए। कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जवानों को हाथ और पैर में चोट लगी है। उन्हें इलाज लिए बीजापुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों घायल जवानों की स्थिति सामान्य है और खतरे से बाहर है। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान कम से कम 3 नक्सलियों को भी गोली लगते देखा गया है जिन्हें उनके साथी अपने साथ ले गए हैं। इलाके में सर्चिंग जारी है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds