October 11, 2024

BJP leader Death: बिग बॉस फेम भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट की गोवा में हार्ट अटैक से मौत

गोवा,23 अगस्त (इ खबरटुडे)। भाजपा नेता और बिग बॉस का हिस्सा रहीं टिकटाक स्टार सोनाली फोगाट का निधन हो गया है। सोनाली फोगाट अभी गोवा में थीं, जहां उन्हें हाईअटैक आया। सोनाली फोगाट की मौत की खबर से उनके प्रशंसकों में निराशा है।

सोनाली फोगाट ने एक अभिनेत्री के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। वे हिसार दूरदर्शन केंद्र की पूर्व एंकर और टिक टोक स्टार भी रहीं। उन्होंने बिग बॉस 14 के घर में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री की थी। पिछले हरियाणा विधानसभा चुनाव में सोनाली फोगाट को भाजपा से आदमपुर निर्वाचन क्षेत्र के लिए भाजपा उम्मीदवार के रूप में टिकट मिला था। वह कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ चुनाव लड़ी थीं। हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

सोनाली फोगाट का जन्म फतेहाबाद जिले के बालसमंद गांव में हुआ था। परिवार में उनकी तीन बहनें और एक भाई है। उसके पिता किसान हैं। उनकी शादी हिसार के हरिता गांव के रहने वाले संजय फोगाट से हुई थी। सोनाली फोगाट की बड़ी बहन की शादी उनके पति संजय फोगाट के बड़े भाई से भी हुई है। दिसंबर 2016 में सोनाली फोगेट के पति अपने फार्महाउस में मृत पाए गए थे। उनकी मौत के कारण अभी भी स्पष्ट नहीं है। सोनाली फोगाट की एक 10 साल की बेटी है।

जूता कांड से चर्चा में
सोनाली फौगाट विधानसभा चुनाव में चुनाव लड़कर राजनीति में इतनी चर्चा नहीं आई थी, जितना की मार्केट कमेटी के सचिव को जूते से पिटाई करके चर्चा में आई। सोनाली ने हिसार मार्केट कमेटी के सचिव की काम न करने पर सरेआम बालसमंद में पिटाई की थी। इसके बाद सोनाली राजनीति में चर्चित हुई। हालांकि सचिव की शिकायत पर सोनाली पर केस दर्ज हुआ। बाद में सोनाली की शिकायत पर सचिव के खिलाफ केस दर्ज किया गया। इस मामले को लेकर मार्केट कमेटी सचिव के पक्ष में पंचायतें भी हुई थी। सोनाली का यह जूता कांड पूरे देश भर में चर्चा में रहा। पिछले दिनों हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के एक कार्यक्रम में मंच पर बैठी सोनाली को उठा दिया गया तो सोनाली नाराज होकर कार्यक्रम से चली गई थी।

29 हजार से ज्यादा वोटों से हारी थी सोनाली
चुनाव में सोनाली फौगाट कुलदीप बिश्नोई से किसी भी राउंड में आगे नहीं रही। कुलदीप बिश्नोई ने 29 हजार 471 वोट से अधिक वोट प्राप्त किए। कुल 13 राउंड में सोनाली किसी भी राउंड में जीत नहीं सकी।

कुलदीप से आखिरी मुलाकात
सोनाली और कुलदीप बिश्नोई राजनीतिक विरोधी थी। सोनाली कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ खुलकर बोलती थी। परंतु आदमपुर से इस्तीफा देने के बाद कुलदीप बिश्नोई ने 18 अगस्त को सोनाली के घर पर जाकर चाय पी। दोनों ने करीब एक घंटा मुलाकात की। इसके बाद दोनों के गिले शिकवे दूर हो गए थे। इसके बाद सोनाली गुरु जांभेश्वर जयंति पर बिश्नोई मंदिर में पहुंची थी।

You may have missed