कारोबारदेश-विदेश

पाई क्वाइन को बड़ा झटका : Binance पर नहीं होगी लिस्टिंग

Big blow to Pi Coin: It will not be listed on Binance.

pi coin Crypto Exchange Binance:काफी समय से पाई क्वाइन मान करने वाले या फिर इसको खरीदने वाले इस बात का इंतजार कर रहे थे कि पाई क्वाइन Crypto Exchange Binance पर लिस्ट होगी तो इसका रेट बढ़ जाएगा, लेकिन अब ऐसा सुनने में आ रहा है कि पाई क्वाइन बाइनेंस पर लिस्ट नहीं होगा। इतनी बड़ी कम्यूनिटी के बावजूद बाइनेंस ने पाई क्वाइन को लिस्ट नहीं किया। इसके पीछे के काफी कारण बताए जा रहे हैं।


काफी समय से पाई नेटवर्क को बाइनेंस पर लिस्ट होने की अफवाहें चल रही थी। कभी एक मार्च तो कभी 14 मार्च, लेकिन आज तक पाई क्वाइन बाइनेंस पर लिस्ट नहीं हुआ। इसके पीछे के कारणों के बारे में विशेषज्ञों की अलग-अलग राय है। कुछ विशेषज्ञों ने तो यहां तक कह दिया है कि पाई नेवटर्क ने अपने यूजर्स को लगातार झूठे वादों में फंसा कर रखा है। लाेगों का कहना है कि पाई नेटवर्क ने यूजर्स को केवाईसी के चक्कर में फंसा दिया है।


Pi Coin का भ्रामक मूल्य फैलाया
कुछ लोगों ने पाई नेटवर्क द्वारा लि​क्विटिडी के साथ भ्रामक प्रचार करने का आरोप भी लगाया है। काफी यूजर्स के माइन किए गए पाई क्वाइन लॉक हैं। फिलहाल इनका कोई इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है। ऐसे में कुछ लोगों ने पाई क्वाइन पर लोगों के बीच भ्रम फैलाने का आरोप लगाया है। कुछ लोगों ने यह भी कहा है कि लाखों यूजर्स का बैलेंस ऐप में गलत दिखाया जा रहा है, जोकि अर्थहीन है।


निष्पक्षता पर उठाए सवाल
कुछ लाेगों ने Pi Network की निष्पक्षता पर भी सवाल उठाए हैं। कई सालों से इंतजार कर रहे लोगों को इसका सही लाभ नहीं मिल पाया। लोगों ने इसकी पारद​र्शिता पर भी सवाल उठाए हैं। इस कारण पाई क्वाइन अपने कम्यूनिटी सदस्यों का भरोसा नहीं जीत पाई। ऐसे में लोगों को इसका सही मूल्य नहीं मिला।


सेंट्रलाइज्ड काम करने के आरोप
पाई नेटवर्क के फाउंडर्स पर कुछ लोगों ने सेंट्रलाइज्ड काम करने के आरोप लगाए हैं। पाई टीम की तरफ से इसे डिसेंट्रलाइज बनाने का दावा किया गया था, लेकिन विशेषज्ञों ने कहा कि आज तक पाई ​को डिसेंट्रलाइज्ड नहीं किया गया है। यह नेटवर्क कुछ अंदरुनी लोगों के समूह तक ही सिमट कर रह गया है।


एक और एक्सचेंट CoinEx पर लिस्ट

पाई क्वाइन अब तक 11 क्रिप्टो एक्सचेंज लिस्ट हो चुका है। अब 18 मार्च को 12वीं एक्सचेंज CoinEx पर लिस्ट हुआ है। अभी तक इसकी बाइनेंस पर लि​स्टिंग नहीं हो पाई है। वहीं भारत की क्रिप्टो एक्सचेंज काइन डीसीएक्स की तरफ से लिस्ट होगा। एक्सचेंज की तरफ से कहा गया है कि जल्द ही इसे लिस्ट किया जाएगा।

Back to top button