December 24, 2024

PFI के खिलाफ बड़ा एक्शन, एमपी, यूपी, बिहार समेत कई राज्यों में NIA के छापे

download (19)

नई दिल्ली,25अप्रैल(इ खबर टुडे)। प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के खिलाफ एनआईए ने बड़ा एक्शन लिया है। जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश और बिहार समेत कई राज्यों के 20 से ज्यादा ठिकानों पर एनआईए ने छापे मारे हैं। ये जानकारी मिलने पर कि पीएफआई एक बार फिर देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए अपनी जमीन मजबूत करने में लगा है, एनआईए की तरफ से यह कार्रवाई की गई है।

बिहार के मोतिहारी और दरभंगा में एनआई की टीम छापेमारी कर रही है। मोतिहारी के चकिया अनुमंडल के कुआवा गांव में सज्जाद अंसारी के घर सुबह एनआईए की टीम ने छापे की कार्रवाई शुरू की। बताया जाता है कि एनआईए ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापे की कार्रवाई शुरू की। बताया जाता है कि पिछले दिनों इसी इलाके से गिरफ्तार शख्स इरशाद की निशानदेही छापे की यह कार्रवाई शुरू की गई है।

वहीं दरभंगा एनआईए की टीम दरभंगा नगर थाना क्षेत्र के उर्दू बाजार स्थित डेंटिस्ट डॉक्टर सारिक रजा तथा सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव निवासी मो. महबूब के घर छापे की कार्रवाई कर रही है। सुबह लगभग चार बजे से एनआईए की यह कार्रवाई चल रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक PFI संगठन से जुड़े मामले में चल रही छापेमारी।इसी तरह यूपी, एमपी समेत अन्य राज्यों में एनआईए की छापे की कार्रवाई जारी है।

केंद्र सरकार लगा चुकी है PFI पर प्रतिबंध
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने बीते साल सितंबर में अधिसूचना जारी पीएफआई पर पांच साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया था। पीएफआई पर आईएसआईएस जैसे वैश्विक आतंकवादी संगठन से संबंध रखने, आतंकी फंडिंग व हिंसक गतिविधियों में संलिप्तता के आरोप हैं।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds