May 19, 2024

लापरवाही से हुआ बड़ा हादसा :घर के ई-रिक्शा में दबा दो साल का मासूम,मौत

उज्जैन, 24नवंबर(इ ख़बर टुडे/ब्रजेश परमार)। चिमनगंज थाना क्षेत्र के बापूनगर में गुरूवार अपरांह हुए हादसे में घर के ई-रिक्शा में दबने से दो साल के पार्थ पाल पिता कृष्णपाल की मौत हो गई । मासूम खेलते हुए ई-रिक्शा में चढ़ा और उसने चाबी चालू कर एक्सीलेटर घुमा दिया जिससे ई-रिक्शा पलट गया और मासूम उसमें दब गया।परिवार के कोई कार्रवाई नहीं चाहने पर पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव परिजनों के सिपुर्द किया है।

बापुनगर में रहने वाले कृष्णपाल एवं उसका भाई ई-रिक्शा चलाते हैं। गुरूवार को ई-रिक्शा घर के बाहर खडी थी। उसमें चाबी लगी हुई थी। परिवार के सभी सदस्य घर में थे। इसी दौरान दो साल पार्थ उर्फ बिट्टू खेलते हुए उसमें चढ़ गया और चाबी चालू कर एक्सीलेटर घुमा दिया। एक दम रेस मिलने और आगे जगह नहीं होने से ई रिक्शा पलट गया जिसकी चपेट में मासूम आकर उसके नीचे दब गया।

धूप में खडे कुछ पडोसी घटना के प्रत्यक्षदर्शी रहे हैं। घटना होते ही तत्काल कुछ पड़ोसी दौडे और चिल्ला-पुकार मचने पर परिवारजन भी घर से बाहर आ गए। तत्काल बच्चे को बाहर निकाल कर उसे तुरंत उसे जिला चिकित्सालय ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी लगने पर चिमनगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी। थाना प्रभारी जितेन्द्र भास्कर के अनुसार समझाईश के बावजूद बच्चे के माता-पिता शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाना चाहते थे साथ ही वे अन्य कोई कार्रवाई भी नहीं चाहते थे इस कारण प्रत्यक्षदर्शियों के बयान लेकर पंचनामा कार्रवाई करते हुए शव परिजनों के सिपुर्द किया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds