April 19, 2024

इंदौर में रामनवमी पर बड़ा हादसा : कन्याभोज के दौरान मंदिर की बावड़ी धंसीं, बच्चियों समेत 50 से अधिक लोग गिरे, एक की मौत

इंदौर, 30 मार्च(इ खबर टुडे)। स्नेह नगर में रामनवमी पर बड़ा हादसा हो गया। यहां श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर के अंदर स्थित बावड़ी धंसने से करीब 50 लोग इसमें गिर गए। इनमें से एक की मौत होने की सूचना है। जिस वक्त हादसा हुआ, उस वक्त मंदिर में कन्याभोज चल रहा था। हादसे में कुछ बच्चियों के भी गिरने की बात सामने आई है।

अचानक बावड़ी धंसने से वहां अफरातफरी मच गई। मंदिर में मौजूद लोगों ने जैसे-तैसे कुछ लोगों को बाहर निकाला। इस दौरान एक मौत होने की खबर है। हादसे के बाद भी बावड़ी के आसपास की जमीन लगातार धंस रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर और आला आधिकारी मौके पर पहुंचे। मौके पर रेस्क्यू कार्य जारी है।

गुरुवार को रामनवमी होने के कारण सुबह से मंदिर में बहुत अधिक भीड़ थी। तमाम लोग बावडी के ऊपर और आसपास थे लेकिन यह अधिक वजन नहीं सह पाई और करीब 50 लोग इसमें गिर गए। फिलहाल एक महिला की मृत्यु होने की खबर आ रही है। मंदिर में मौजूद लोग रेस्क्यू कार्य में जुटे और कुछ लोगों को खींचकर बाहर निकाला। रेस्क्यू लगातार जारी है।

बचाव कार्य जारी
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड लगातार रेस्क्यू में जुटी हैं। मंदिर के अंदर और बावड़ी के आसपास से लोगों को हटाकर बाहर कर दिया गया है। बावड़ी इस कदर धंस रही है कि कुछ लोग बाहर आते-आते हाथों से फिसलकर नीचे चले गए। घटना से पूरे इलाके में दहशत है। फायर ब्रिगेड के साथ ही एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच चुके हैं। बचाव कार्य जारी है।

मुख्यमंत्री ने लिया स्थिति का संज्ञान
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में बेलेश्वर महादेव मंदिर स्थित बावड़ी में कुछ श्रद्धालुओं की फंसे होने की घटना का संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर कलेक्टर व इंदौर कमिश्नर से फोन पर चर्चा कर रेस्क्यू ऑपरेशन को तेज करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय, इंदौर जिला प्रशासन से निरंतर संपर्क में है। इंदौर पुलिस के आला अधिकारी, जिला प्रशासन के आला अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं। श्रद्धालुओं को निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं। बावड़ी से कुछ लोगो का रेस्क्यू अब तक किया जा चुका है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds