Gujarat News CM: भूपेंद्र पटेल होंगे गुजरात के नए मुख्यमंत्री, भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया
गांधीनगर,12 सितम्बर (इ खबरटुडे)। गुजरात को नया मुख्यमंत्री मिल गया है। गांधीनगर में आज (रविवार को) 3 बजे बीजेपी की विधायक दल की बैठक हुई। गांधीनगर स्थित कमलम कार्यालय में बीजेपी के तमाम विधायक पहुंचे। दफ्तर में गुजरात के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल, कार्यकारी सीएम विजय रुपाणी, डिप्टी सीएम नितिन पटेल, केंद्रीय पर्यवेक्षक नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद जोशी ओर तरुण चुग भी मौजूद रहे। अब गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल होंगे, वे शाम 6 बजे राज्यपाल से मुलाकात करने जाएंगे।
रूपाणी के इस्तीफे की घोषणा के तुरंत बाद भाजपा के महासचिव (संगठन) बी एल संतोष और गुजरात राज्य इकाई के प्रभारी भूपेंद्र यादव ने पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात की। पार्टी सूत्रों ने कहा कि रविवार को होने वाली विधायक दल की बैठक में रूपाणी के उत्तराधिकारी के मुद्दे पर चर्चा की हुई।
कौन हैं भूपेंद्र पटेल
भूपेंद्र पटेल गुजरात की घाटलोडिया विधान सभा से विधायक हैं. इसी सीट से गुजरात की पूर्व सीएम आनंदीबेन पटेल चुनाव जीतती रहीं. भूपेंद्र पटेल का पूरा नाम भूपेंद्रभाई रजनीकांत पटेल है. इससे पहले भूपेंद्र पटेल अहमदाबाद अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी के चेयरमैन रहे हैं. पटेल ने अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन के तौर पर भी काम किया है.
यह हो सकता है फॉर्मूला
गुजरात में सरकार का स्वरूप थोड़ा बदल सकता है। कहा जा रहा है कि पार्टी इस बार जातिगत समीकरण बैठने के लिए एक मुख्यमंत्री के साथ दो उपमुख्यमंत्री का फॉर्मूला अपना सकती है। मुख्यमंत्री पाटीदार समाज का होगा। वहीं एक उपमुख्यमंत्री ओबीसी से तो दूसरा आदिवासी हो सकता है। हालांकि ये अभी महज अटकलें हैं।
रूपाणी ने अचानक दे दिया था इस्तीफा
इससे पहले शनिवार को देश उस समय चौंक गया जब विजय रूपाणी ने राज्यपाल को मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा सौंप दिया था। विजय रूपाणी के इस्तीफे के बाद गुजरात भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने गांधीनगर में पार्टी कार्यालय में बैठक की। विधायकों को शनिवार रात तक राज्य की राजधानी पहुंचने को कहा गया।