December 24, 2024

Pandemic Politics राष्ट्रीय आपदा के समय भी राजनीति कर रही है भारतीय जनता पार्टी

mahendra katariya

रतलाम,05 मई (इ खबरटुडे)। पूरे देश में जहां कोरोना महामारी का हाहाकार मचा हुआ है हर संगठन अपने हिसाब से सेवाएं दे रहा है !वहीं पर भारतीय जनता पार्टी सत्ता का दुरुपयोग कर शासकीय कार्य में जबरन हस्तक्षेप कर सहानुभूति लेने का कार्य कर रही है!शासन स्तर पर कोरोना के होम आइसोलशेन मरीजों को मेडिकल किट बांटी जा रही है। इसमें निगमकर्मियों के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं को भी जबरन घर-घर ले जाया जा रहा है। आपदा में दी जाने वाली दवाओं को लेकर भाजपा इस तरह सस्ती लोकप्रियता लेने में लगी है।

उक्त आरोप शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेंद्र कटारिया ने एक प्रेस विज्ञप्ति में लगाया है!शासकीय कामकाज में राजनीतिक लोगों को लेकर जाना भी नियमों का उल्लंघन है। निगम प्रशासक व कलेक्टर और निगमायुक्त को इस संबंध में ध्यान देना चाहिए। भाजपा ने कोरोना संक्रमण रोकने में ध्यान नहीं दिया और जब रोज सैकड़ों मौत हो रही है तो घर पर मेडिसिन किट देने के लिए का्यकर्ताओं को भेजकर झूठी वाहवाही ली जा रही है! श्री कटारिया ने बताया इस संबंध में शिकायत संभागायुक्त को की जा रही है यदि उसके उपरांत भी दवाई वितरण का राजनीतिकरण नहीं रोका गया तो कांग्रेस विरोध प्रदर्शन करेगी!

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds