January 23, 2025

Niti Ayog Meeting : नीति आयोग की बैठक को बीच में ही छोड़कर बाहर आईं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, कहा- मुझे बोलने तक नहीं दिया,यह मेरा अपमान है

mamta banarji

नई दिल्ली,27 जुलाई (इ खबरटुडे)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक जारी है। देश भर के मुख्यमंत्री ने इस बैठक में भाग लिया। बैठक राष्ट्रपति भवन के कल्चरल सेंटर में हो रही है। इस बैठक में इंडिया गठबंधन से सिर्फ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ही शामिल हुई। हालांकि वह भी नाराज होकर बैठक से वॉकआउट कर गईं। उन्होंने केंद्र सरकार पर बंगाल से भेदभाव का आरोप लगाया और कहा, ‘मुझे सिर्फ पांच मिनट बोलने दिया. बाकी सीएम को 20 मिनट बोलने दिया गया। ये इंसल्ट है। ’

वहीं नीति आयोग की बैठक पर RJD नेता मनोज कुमार झा ने कहा, ‘नीति आयोग क्या है? एक शैक्षणिक अभ्यास के लिए पीएम मोदी ने एक बॉडी बना दी। इन्हें योजना आयोग से क्या दिक्कत थी ? सिर्फ इसलिए दिक्कत हुई क्योंकि ये नेहरू के जमाने से था। तो नेहरू के जमाने की तो बहुत सी चीज़े हैं। संसदीय लोकतंत्र नेहरू के कल्पना के बगैर नहीं चलेगा। गणितीय शब्द से सच्चाई नहीं बदलती। हकीकत तब बदलेगी जब आप ठोस कदम उठाएंगे और वहां मैं नीति आयोग को फेल मानता हूं। तो जाहिर तौर पर आपको रिवाइव करना चाहिए। ’

वहीं आज बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक भी होने वाली है। सभी सीएम नीति आयोग की बैठक में शामिल होने के लिए पहले से ही दिल्ली में हैं। बैठक शाम 4 बजे बीजेपी कार्यलय में होगी। यूपी बीजेपी में जारी खींचतान की खबरों के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगे। साथ ही दोनों डिप्टी सीएम भी बैठक में शामिल होंगे।

गुस्साईं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बताया, ‘मैंने बैठक में कहा कि आपको (केंद्र सरकार) राज्य सरकारों के साथ भेदभाव नहीं करना चाहिए। मैं बोलना चाहती थी, लेकिन मुझे केवल पांच मिनट बोलने की अनुमति दी गई। मुझसे पहले लोगों ने 10-20 मिनट तक बात की। विपक्ष की ओर से केवल मैं ही इस कार्यक्रम में भाग ले रही थी, लेकिन फिर भी मुझे बोलने नहीं दिया गया। यह अपमानजनक है।’

You may have missed