December 26, 2024

रतलाम :पश्चिम बंगाल से आकर नकली डॉक्टर बनकर एलोपैथिक दवाईयो से कर रहा था लोगो का ईलाज ,पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज

docter frji

रतलाम,17 अप्रैल (इ खबरटुडे)। शुक्रवार को जिले के सैलाना थाना क्षेत्र अंतर्गत स्वास्थ विभाग से जुड़ा एक गंभीर मामला सामने आया। जहा एक आरोपी बंगाल से आकर नकली डॉक्टर बनकर एलोपैथिक दवाईयो से लोगो का इलाज कर रहा था। जानकारी मिलने पर नायब तहसीलदार और सीएमओ ने आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया।

पुलिस से मिल जानकारी के अनुसार सैलाना थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सकरावदा में निवासी भारत सिंह के मकान में किराये से रहने वाला आलोक पिता मृणाल राय उम्र 32 साल निवासी चांदपाडा थाना चांदपाडा जिला उत्तरपरगना पश्चिम बंगाल से आकर लम्बे समय से नकली डॉक्टर बनकर सकरावदा समेत आसपास के ग्रामीणों का एलोपैथिक दवाईयो से ईलाज कर रहा था।

उक्त मामले की सुचना जैसे ही सैलाना नायब तहसीलदार अरुण चंद्रवशी और सीएमओ को मिली तो उन्होंने शुक्रवार शाम करीब 6 बजे मौके पर पहुंचकर आरोपी आलोक को एलोपैथिक दवाई देते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। जानकारी के अनुसार आरोपी काफी लम्बे समय से लोगो को बेवकूफ बनाकर ईलाज कर रहा था।

इस कार्यवाही के दौरान सैलाना थाने से,उप -निरीक्षक लालजी परमार ,दिलीप रावत समेत कई पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। पुलिस ने आरोपी आलोक के खिलाफ धारा 419,420, 188 ipc 24 आयुर्विज्ञान अधि.के अंतर्गत मामला दर्ज किया है। फ़िलहाल अभी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds