November 24, 2024

Beggar in Train: रिजर्वेशन के बिना यात्रियों को घुसने नहीं देते रेलवे प्लटफार्म पर लेकिन भिखारियों पर कोई रोक नहीं (देखे लाइव विडीयो)

रतलाम,04 जनवरी (इ खबरटुडे)। कोरोना संकट के चलते रेलवे ने कई कठोर नियम लागू किए है। बिना कन्फर्म रिजर्वेशन वाले यात्री को तो प्लेटफार्म तक भी नहीं जाने दिया जाता। लेकिन दूसरी ओर भीख मांगने का धंधा करने वाले बेधडक रिजर्वेशन कोच में भीख मांग रहे हैैं।

https://youtu.be/WngMKPDt-d8


इ खबरटुडे को यह जानकारी सीधे चलती ट्रेन से मिली है। ट्रेन में यात्रा कर रहे एक यात्री ने अपने मोबाइल से विडीयो बनाकर इ खबरटुडे को भेजा। ट्रेन के रिजर्वेशन कोच में सवार होकर रतलाम आ रहे इस यात्री ने इ खबरटुडे को बताया कि कोरोना संकट के नाम पर रेलवे प्रशासन द्वारा बेहद कडे नियम बनाए गए हैैं। सभी पैसेंजर यात्री गाडियां इन दिनों बन्द है और विशेष यात्री गाडियों में कन्फर्म रिजर्वेशन के बगैर यात्रा नहीं की जा सकती। इतना ही नहीं बिना कन्फर्म रिजर्वेशन के कोई यात्री र्लवे प्लेटफार्म पर भी प्रवेश नहीं कर सकता है।
लेकिन ये कडे नियम शायद सिर्फ यात्रियों के लिए है। जिस कोच में बिना रिजर्वेशन के यात्री को प्रवेश नहीं मिलता,उस कोच में भिखारी कैसे घुस सकते हैैं? लेकिन भिखारी बेधडक रिजर्वेशन कोच में घुसकर भीख मांगने का धंधा कर रहे है। रेलवे कोच की सुरक्षा की जिम्मेदारी रेलवे सुरक्षा बल की होती है,लेकिन रेसुब के कर्मचारी इस ओर से पूरी तरह आंखे मूंदे रहते है। भीख मांगने का धंधा करने वाले सारे कडे नियमों को ताक पर रखकर बडे मजे से रिजर्वेशन कोच में घुस कर भीख मांगते नजर आ जाते है।
आरक्षित कोच में अवांछनीय भिखारियों के प्रवेश से यात्रियोंं के सामान की सुरक्षा भी खतरे में पड जाती है।

You may have missed