mainदेश-विदेशब्रेकिंग न्यूज़

चुनाव से पहले हवाला की तीन करोड़ रुपये की रकम के साथ चार गिरफ्तार, शाहदरा में स्क्रैप डीलर को देनी थी

नई दिल्ली,24मार्च(इ खबर टुडे)। पुलिस ने हवाला के जरिये लाई गई 3 करोड़ रुपये की रकम पकड़ने का मामला सामने आया है। लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस की यह बड़ी कामयाबी है। रकम शाहदारा के स्क्रैप डीलर की थी।

पुलिस ने बताया, शनिवार को सूचना मिली कि गुरुग्राम से दो स्कूटी पर हवाला की रकम लाई जा रही है, जिसे शाहदरा ले जाया जाना है। पुलिस ने दिल्ली कैंट थाना क्षेत्र के सुब्रतो पार्क इलाके में वाहनों की चेकिंग शुरू की। तभी गुरुग्राम से दो स्कूटी सवार आते दिखे। पुलिस ने रोककर चेकिंग की तो दो बड़े बैग में 3 करोड़ रुपये बरामद हुए।

पूछताछ में उन्होंने बताया, रकम शाहदरा के स्क्रैप डीलर मोहम्मद वकील मालिक की है। इसके बाद पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी पहचान शाहदरा निवासी मो. सोमीन, जीशान, दानिश और संतोष के रूप में हुई है। पुलिस की सूचना पर आयकर विभाग के सहायक निदेशक ऋषि देव वर्मा ने मौके पर पहुंचकर रकम अपने कब्जे में ले ली।

Related Articles

Back to top button