December 24, 2024

Prepared third wave: कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिये मुस्तैद रहे, शिक्षा में गुणात्मक सुधार के प्रयास: डॉ पांडेय

WhatsApp Image 2022-01-04 at 20.07.25

रतलाम,04जनवरी (इ खबर टुडे)। सिविल हास्पीटल जावरा में कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिये जावरा व पिपलोदा के समस्त चिकित्सको एवं स्टॉफ की बैठक विधायक डॉ राजेंद्र पांडेय व अनुविभागीय अधिकारी हिमांशु प्रजापति की विशेष उपस्थिति में आयोजित हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए डॉ पांडेय ने कहा कि पूर्व में कोरोना की दोनो लहरो में समस्त चिकित्सको एवं स्टॉफ ने प्रशंसनीय सेवाए प्रदान की है।

वर्तमान में ओमिक्रांन की लहर को देखते हुए आप सब मुस्तैदी से कार्य करे। दवाईयो एवं उपकरणो की कमी नही आने दी जायेगी। वर्तमान में दोनो आक्सीजन प्लांट चालू है तथा सीटी स्कैन मशीन लगवाने के लिये द्रुत गति से प्रयास चल रहे है। डॉ.पांडेय ने पूर्व की भांति प्रायवेट चिकित्सको से सहयोग लेने को कहा है तथा जल्दी उनके साथ बैठक आयोजित की जायेगी।

अनुविभागीय अधिकारी प्रजापति ने कहा कि अस्पताल की व्यवस्थाये चाक चौबन्द की जाये, सफाई एवं पार्किग व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाये। आक्सीजन कन्स्नेट्रेटर, ईसीजी मशीन, बीपी मशीन, थर्मल स्केनर, पल्स आक्सीमीटर एवं आवश्यक मेडिसीन की उपलब्धता सुनिश्चित करे।

बीएमओ डॉ.दीपक पालडिया ने ब्लाक में मौजूद संसाधनो की जानकारी देते हूए कोरोना से निपटने के लिये कार्य योजना बताई ।बैठक में उपस्थित समस्त चिकित्सको ने अपने सुझाव प्रस्तुत किये। जिस पर विधायक डॉ पांडेय एवं एसडीएम श्री प्रजापति ने विचार कर अमल में लाने की बात कही। बैठक में जावरा एवं पिपलौदा ब्लाक के समस्त चिकित्सक गण उपस्थित थे।

शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार
शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार समय समय पर किये जाना आवश्यक है। संसाधन उपलब्ध कराने का निरन्तर प्रयास किया जा रहा है। उक्त विचार विधायक डॉ राजेंद्र पांडेय ने भगतसिंह शासकीय महाविद्यालय, सीएम राईज उत्कृष्ट विद्यालय, टाउन हॉल के निरीक्षण के दौरान व्यक्त किये। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी हिमांशु प्रजापति, नगर पालिका जावरा के उपयंत्री सहित विभिन्न अधिकारीगण उपस्थित रहे।भगतसिंह शासकीय महाविद्यालय में विभिन्न स्थानों पर जीर्णोद्धार किया जाना है। आगामी राष्ट्रीय मूल्यांकन के पूर्व जीर्णोद्धार व रंगरोगन कार्य पूर्ण कराए जाने के भी निर्देश दिए गए।

प्राचार्य ए. जी.पठान ने महाविद्यालय के विभिन्न संसाधनों की जानकारी दी। विधायक डॉ पांडेय ने महात्मा गांधी उत्कृष्ट सी एम राईज विद्यालय का निरीक्षण किया। प्राचार्य सुनील भट्ट ने विद्यालय के बारे में जानकारी दी।अत्यंत प्राचीन विद्यालय भवन का पुरातात्विक महत्व को देखते हुए पुराने स्वरूप को कायम रखते हुए जीर्णोद्धार किया जाएगा।विद्यालय की पुरानी सामग्री को अपलेखन करने व मरम्मत कराये जाने के लिए भी कहा गया। विधायक डॉ पांडेय व अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रजापति ने धानमंडी क्षेत्र का निरीक्षण किया,जहाँ सब्जी व ने दुकानदार को व्यवस्थित करने के लिए योजना बनाने पर चर्चा की गई। वहां नगर पालिका कर्मशाला व पुरानी बावड़ी का भी निरीक्षण किया।प्राचीन बावड़ी को व्यवस्थित कर सौंदर्यीकरण करने की भी योजना बनाने के भी निर्देश दिए। नगर पालिका टाउन हॉल को भी जीर्णोद्धार कर मूल स्वरूप में रखने पर भी चर्चा की गया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds