October 14, 2024

BAR Election: लाकडाउन के चलते आगे बढे अभिभाषक संघ के चुनाव,बाद में घोषित होगी मतदान और मतगणना की तारीखें,कार्यकारिणी के नौ सदस्य निर्विरोध चुने जाएंगे

रतलाम,09 अप्रैल (इ खबरटुडे)। कोरोना लाक डाउन के चलते जिला अभिभाषक संघ के चुनाव की प्रक्रिया आगे बढा दी गई है। अभिभाषक संघ के निर्वाचन में मतदान और मतगणना की तारीखें बाद में घोषित की जाएगी।

उक्त जानकारी जिला अभिभाषक संघ के निर्वाचन अधिकारी संतोष त्रिपाठी ने एक प्रेसवार्ता के दौरान दी। प्रेसवार्ता में सहा. निर्वाचन अधिकारी जेपी भïट्ट,पंकज बिलाला,प्रीति सोलंकी,तथा संघ के निवृत्तमान अध्यक्ष दशरथ पाटीदार भी उपस्थित थे। श्री त्रिपाठी ने बताया कि अभिभाषक संघ के निर्वाचन कार्यक्रम के मुताबिक शुक्रवार का दिन नाम निर्देशन पत्रों की जांच और दावे आपत्ति के लिए तय था। निर्धारित समय तक किसी नाम निर्देशन पत्र पर किसी प्रकार के दावे आपत्ति प्राप्त नहीं हुए। नाम निर्देशन पत्रों की जांच में सभी नाम निर्देशन पत्र सही पाए गए है।
श्री त्रिपाठी के अनुसार शुक्रवार को प्रत्याशियों की अंतिम सूचि जारी कर दी गई है। अंतिम सूचि के मुताबिक अध्यक्ष पद के लिए कुल चार उम्मीदवार अभय शर्मा,दीपक जोशी,शांतिलाल चौधरी और विमल छिपानी मैदान में है। इसी तरह सचिव पद के लिए चेतन केलवा और विकास पुरोहित मैदान में है। उपाध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशी,सहसचिव पद के लिए चार प्रत्याशी,इसी प्रकार कोषाध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशी और पुस्तकालय सचिव पद के लिए कुल तीन प्रत्याशी मैदान में है।
श्री त्रिपाठी ने बताया कि कार्यकारिणी सदस्य के नौ पदों के लिए केवल नौ ही नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए है। इसके मुताबिक जीतेन्द्र कुमार बौरासी,मदनलाल सोलंकी,प्रखर माहेश्वरी,रोहित रायकवार,राजेन्द्र सिंह चौहान,राकेश शर्मा,शैलेन्द्र कैथवास,सर्वेश बडगुजर और तेजकुमार चौधरी इन नौ प्रत्याशियों को मतगणना के बाद परिणाम घोषित किए जाने के समय निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया जाएगा।

श्री त्रिपाठी ने बताया कि जिला प्रशासन ने 19 अप्रैल तक लाक डाउन घोषित किया है। जिला अभिभाषक संघ के निर्वाचन में मतदान के लिए 15 अप्रैल और मतगणना के लिए 16 अप्रैल की तिथी घोषित की गई थी। परन्तु लाकडाउन की स्थिति निर्मित हो जाने से मतदान और मतगणना को विलम्बित कर दिया गया है। निर्वाचन की जो प्रक्रिया अब तक पूर्ण हो चुकी है वह यथावत रहेगी,केवल आगामी मतदान और मतगणना की प्रक्रिया आगे बढाई जा रही है। इसकी तारीखों की घोषणा लाकडाउन समाप्ति के बाद की जाएगी। श्री त्रिपाठी ने बताया कि निर्वाचन कमेटी शासन द्वारा जारी कोविड 19 की गाइड लाइन के अनुसार निर्वाचन प्रक्रिया पूरी कराएगी।

You may have missed