January 23, 2025

Bar Election : अभिभाषक संघ की साधारण सभा ने तदर्थ समिति को सर्वानुमति से किया समाप्त,निर्धारित समय पर ही होंगे चुनाव

court meeting

रतलाम,1 अप्रैल (इ खबरटुडे)। जिला अभिभाषक संघ के चुनाव को लेकर बुधवार को खडा किया गया गतिरोध गुरुवार को संघ की साधारण सभा की बैठक के बाद समाप्त हो गया। संघ के सदस्यों ने एकमत से राज्य अधिवक्ता संघ द्वारा कथित रुप से बनाई गई तदर्थ समिति को अभिभाषक संघ का अपमान निरुपित करते हुए उसे तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया। बैठक में संघ का निर्वाचन कार्यक्रम भी यथावत जारी रखने का निर्णय लिया गया।

अभिभाषक संघ की साधारण सभा की बैठक,वरिष्ठ अभिभाषक लालचंद उबी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में संघ के अध्यक्ष दशरथ पाटीदार,सचिव प्रकाश राव पंवार,निर्वाचन अधिकारी संतोष त्रिपाठी विशेष रुप से उपस्थित थे। प्रारंभ में निर्वाचन अधिकारी संतोष त्रिपाठी ने बताया कि अभिभाषक संघ के निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। इस दौरान कथित तदर्थ समिति की जानकारी व्हाट्स एप पर दी गई परन्तु अधिकारिक तौर पर कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है। संघ के सचिव प्रकाश राव पंवार ने कहा कि कथित तदर्थ समिति के सदस्यों द्वारा बिना अधिकारिक पत्र प्रस्तुत किए अभिभाषक संघ के कार्यो मेंअनाधिकार हस्तक्षेप किया गया है। राज्य अधिवक्ता संघ द्वारा जिला अभिभाषक संघ की जानकारी में लाए बगैर तदर्थ समिति का गठन किया जाना जिला अभिभाषक संघ का अपमान है। श्री पंवार ने उक्त तदर्थ समिति को तत्काल प्रभाव से समाप्त करने का प्रस्ताव रखा जिसे सर्वानुमति से पारित किया गया।

तदर्थ समिति तथा चुनाव प्रक्रिया के संबंध में संघ के वरिष्ठ अभिभाषक सतीश पुरोहित, अशोक षर्मा, आशुतोष अवस्थी, ओम भट्ट, सुनिल पारिख, राकेश शर्मा , सु श्री मंजु सोनी, शकील खान ने अपने विचार व्यक्त करते हुए तदर्थ समिति को भंग कर चुनाव प्रक्रिया को निरंतर जारी रखे जाने की मांग की सभा की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ अभिभाषक लालचंद उबी ने इस तरह तदर्थ समिति बनाने के औचित्य पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कहा कि एक बार चुनाव प्रक्रिया षुरू होने के पश्चात उसे रोका नहीं जा सकता। सभा को कार्यवाहक अध्यक्ष दशरथ पाटीदार ने संबोधित करते हुए पूरे घटनाक्रम पर प्रकाश डालते हुए खचाखच भरे संघ सभा कक्ष के सदस्यों से आगामी कार्यवाही के संबध्ंा में हाथ ऊपर उठा कर राय व्यक्त करने का निवेदन किया जिस पर सम्पूर्ण सदन ने ध्वनि मत से तदर्थ समिति की निंदा करते हुए निरस्त करने व चुनाव प्रक्रिया निरंतर चालू रखने का निर्देष चुनाव अधिकारी संतोष त्रिपाठी, पंकज बिलाला, जयप्रकाष भट्ट एवं प्रीति सोलंकी को पूर्व की तरह दिए तथा जिसकी सूचना म.प्र. राज्य अधिवक्ता परिषद को भी प्रेषित किए जाने का उल्लेख किया गया। अन्त में आभार कार्यवाहक सचिव प्रकाश राव पवार ने व्यक्त किया।

You may have missed