mainकारोबार

अप्रैल माह में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक–जानिये बैंक बंद रहने के क्या है कारण

अप्रैल माह में बैंक 14 दिनों तक बंद रहने वाले हैं। इनमें शनिवार और रविवार के दिनों को भी शामिल किया गया हैं। 22 मार्च यानी कल बिहार दिवस के मौके पर सभी प्राइवेट और सरकारी बैंक बंद रहेंगे। हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि अप्रैल से बैंकों में 5 दिन ही काम होगा। वहीं दो दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी। अभी देश के सभी बैंक में दूसरे शनिवार और चौथे शनिवार को छुट्टी रहती है। वहीं सभी प्राइवेट और सरकारी बैंकों रविवार को भी बंद रहते हैं।


प्राइवेट और सरकारी बैंक महीने के दूसरे और चौथे शनिवार बंद रहते हैं। वहीं रविवार को भी बैंकों में छुट्टी रहती है। अब सभी बैंक सिर्फ 5 दिन ही काम करेंगे, जिसका मतलब हुआ कि देश के सभी प्राइवेट और सरकारी बैंकों में हर शनिवार और रविवार छुट्टी रहेगी। अभी प्राइवेट और सरकारी बैंक महीने के दो ही शनिवार बंद रहते हैं। ये भी कहा जा रहा था कि ये नियम एक अप्रैल से लागू होने वाला है। अब सरकार ने इसे लेकर बड़ा खुलासा किया है।

पांच दिन ही खुले रहेंगे प्राइवेट और सरकारी बैंक
एक अप्रैल से देशभर में सभी प्राइवेट और सरकारी बैंक 5 दिन तक ही खुले रहेंगे। वहीं हर शनिवार और रविवार बैंकों में छुट्टी रहेगी। वहीं ये भी कहा गया कि ये नियम आरबीआई के तहत लागू होगा। पीआईबी ने इस पूरे दावे को गलत बताया है। आरबीआई के नियम अनुसार सभी प्राइवेट और सरकारी बैंक दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं। वहीं पहले, तीसरे और पांचवें शनिवार बैंक खुले रहते हैं। इसके साथ ही महीने के हर रविवार बैंकों में छुट्टी रहती है।

जानिये कब-कब बैंक रहेंगे बंद
27 मार्च (शब-ए-कद्र) और 28 मार्च (जुम्मा-तुल-विद्रा) के दिन जम्मू-कश्मीर के सभी बैंक बंद रहने वाले हैं। इसके अलावा 31 मार्च के दिन ईद-उल-फितर के अवसर पर देश के कई राज्यों में बैंक बंद रहने वाले हैं। हालांकि हिमाचल प्रदेश और मिजोरम के सभी बैंक खुले रहेंगे। दूसरे शनिवार और चौथे शनिवार को छुट्टी रहती है। वहीं सभी प्राइवेट और सरकारी बैंकों रविवार को भी बंद रहते हैं।

Back to top button