बैंक कामकाज प्रभावित : मार्च के अंतिम सप्ताह में भी छुट्टियों की भरमार

Bank operations affected: A plethora of holidays in the last week of March.
होली से पहले भी मार्च महीने में बैंकों में कामकाज काफी प्रभावित रहा। अब होली के बाद भी बैंकों में कामकाज काफी प्रभावित रहेगा। मार्च महीने के अंतिम सप्ताह में भी बैंकों में की छुट्टियां रहेंगी। इसलिए बैंकों में यदि कोई कामकाज है तो वह पहले से ही कर लेंगे। 24-25 मार्च को बैंकों की दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल भी होगी। इससे भी बैंकों में कामकाज प्रभावित होगा।
अगले सप्ताह में कई दिन लटकेगा बैंकों पर ताला
यदि आपका बैंक से संबंधित कोई काम अभी पेंडिंग है तो वह तुरंत कर लें, क्योंकि अगले सप्ताह बैंकों में कई दिनों तक ताला लटका देखा जाएगा। पूरे मार्च महीने में बैंकों में बहुत ही कम कामकाज हुआ है। आपको बैंक जाने से पहले छुट्टियों के बारे में पता होना चाहिए, नहीं तो बैंक का बेवजह चक्कर काटना पड़ेगा। अगले सप्ताह में जो बैंक बंद होने का कारण है, वह किसी नेशनल हॉली डे या जयंती को लेकर नहीं है, बल्कि कोई अन्य कारण है। हॉली डे लिस्ट समेत इस कारण को बैंक कर्मचारियों के साथ-साथ आम लोगों को जानना भी जरूरी है। कुछ दिन पहले हुई एक बैठक में भारतीय बैंक संघ के सामने यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के सदस्यों ने बैंकों में पांच दिन के वर्किंग वीक किए जाने की मांग की थी। इसके अलावा बैंकों में भर्ती किए जाने जैसे कई मुद्दे उठाए थे। इस मीटिंग में कोई अंतिम निर्णय नहीं हो सका था।
बैठक में नहीं हो सकी कोई सहमति
नेशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ बैंक एम्प्लाइज के अधिकारियों के अनुसार इस बैठक में उठाए गए मुद्दों पर कोई सहमति नहीं हो सकी और यह बैठक स्थगित करनी पड़ी। इस कारण अब आगे की रणनीति तैयार की जा रही है। इस बारे में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस का कहना है कि 24 और 25 मार्च को दो दिन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल की जाएगी। इस दौरान बैंकों में कोई काम नहीं होगा और ताला लटका रहेगा। इससे पहले 22 मार्च को चौथा शनिवार और 23 मार्च को रविवार होने के कारण बैंकों में वैसे ही अवकाश रहेगा। यूनियन की मांगों पर भारतीय बैंक संघ की बात तो हुई पर कोई सही नतीजा नहीं निकला। इसलिए अब यूनियन ने दो दिन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है।