बडावदा पुलिस द्वारा साढे चार किलो अवैध गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, एक की तलाश जारी
रतलाम,13 अगस्त (इ खबरटुडे)। जिले की बडावदा पुलिस ने साढे चार किलो अवैध गांजे की तस्करी करते हुए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गांजा सप्लाय करने वाले एक आरोपी की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त कार को भी जब्त कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक राहूल लोढा द्वारा जिले भर के पुलिस अधिकारियों को मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध अभियान चलाने के निर्देश दिए गए है। इसी तारतम्य में बडावदा थाना प्रभारी कांतिलाल सोनार्थी को रविवार को मुखबिर से यह सूचना मिली थी कि एक काले रंग की फोर्ड फिगो कार क्र.एमपी 09 सीटी 8306 से समीर खान व सद्दाम नाम के दो व्यक्ति अवैध गांजा लेकर उज्जैन से नागदा, बडावदा जावरा होते हुए नीमच की ओर जाने वाले है। यदि पुलिस त्वरित कार्यवाही कर उन्हे पकडती है,तो सफलता मिल सकती है।
मुखबिर सूचना के आधार पर बडावदा पुलिस ने जावरा उज्जैन टू लेन रोड पर शिव मन्दिर के सामने नाकाबन्दी की। मुखबिर सूचना के मुताबिक उज्जैन की तरफ से आती हुई एक काले रंग की फोर्ड फिगो कार नजर आई। पुलिस ने घेराबन्दी कर उक्त कार को रोका। कार में दो व्यक्ति मौजूद थे,जिन्होने अपने नाम समीर खान पिता साबिर खान 37 नि. बघाना जि.नीमच तथा सद्दाम पिता इशाक कुरैशी 33 नि.बघाना जि. नीमच बताए। कार की तलाशी लेने पर छुपाकर रखा गया करीब साढे चार किलो गांजा बरामद हुआ. बडावदा पुलिस ने दोनो तस्करों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया। कार से बरामद साढे चार किलो गांजा,आरोपियों के मोबाइल फोन और तस्करी में प्रयुक्त की जा रही कार को पुलिस ने जब्त कर लिया है।
आरोपियों से की गई पूछताछ मे उन्होने बताया कि यह गांजा वे अनवर पिता भूरे खान पठान नि.चूडी बाखल देवास से लेकर आए थे और इस गांजे को वे पुडिया बनाकर नीमच व आसपास के इलाकों में बेचने वाले थे। पुलिस तीसरे आरोपी अनवर खान को तलाश कर रही है।
उक्त सराहनीय कार्य इंचार्ज थाना प्रभारी बड़ावदा कांतीलाल सोनार्थी, प्र.आर. ओमप्रकाश जाट, प्र.आर.जयंतीलाल पाटीदार, प्र.आर.अलेक्जेण्डर राय , प्र.आर.पदमसिंह आंजना, आरक्षक महेन्द्रसिंह, आरक्षक श्रीकांत गुप्ता, आरक्षक गोपालसिंह, प्र.आर. मनमोहन (सायबर सेल) का सराहनीय योगदान रहा।