रतलाम /आयुष्मान कार्ड के ख़राब सर्वर का ठीकरा कर्मचारियों के माथे ,खराब सर्वर के चलते नहीं बन रहे आयुष्मान कार्ड ,जनता परेशान
रतलाम, 11अक्टूबर (इ खबर टुडे)। वर्तमान में रतलाम जिले में प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य किया जा रहा है। लेकिन आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए उपयुक्त सर्वर आधे से ज्यादा समय ख़राब चलता है। जिसके कारण कार्ड बनवाने वाली जनता को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वही इस कार्य से जुड़े निगम के निम्न स्तरीय कर्मचारियो पर काम में लापरवाही को ठीकरा प्रशासन द्वारा थोपा जा रहा है ।
जानकारी के अनुसार कोई ऑनलाइन दुकान संचालक सर्वर की अच्छी स्थिति होने पर एक दिन में 50 से अधिक कार्ड बना सकता है। लेकिन आयुष्मान कार्ड के सर्वर की स्थिति इस कदर बिगड़ी हुई है कि संचालक 10 कार्ड भी नहीं बना पा रहा है।
वही इस समस्या का निराकण न होने पर प्रशासनिक अधिकारियो का गुस्सा जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे कर्मचारियों पर निकाला रहा है। वहीं सीएससी सेंटर पर आयुष्मान पात्र लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है।
वहीं बीते 15 दिनों से आयुष्मान योजना का सर्वर पूर्ण रूप से बंद है। जिसकी वजह से पूर्व में बने आयुष्मान कार्ड भी निकल नहीं पा रहे हैं और आम जनता योजना के लाभ से वंचित हो रही है। लेकिन ए.सी कमरों में बैठे हुए हैं वरिष्ठ अधिकारियों को निम्न स्तर के कर्मचारियों से अच्छे आंकड़े चाहिए।
आयुष्मान कार्ड अधिक से अधिक बनाने के लिए निगम द्वारा हर वार्ड में निशुल्क कैंप लगाने का ढोंग भी किया गया। लेकिन आयुष्मान के सरवर को सुव्यवस्थित करने का कार्य अभी तक नहीं किया गया है। जिसकी वजह से सबसे अधिक आक्रोश सीएससी सेंटर और ऑनलाइन ऑपरेटर को झेलना पड रहा है। आयुष्मान कार्ड बनवाने में सबसे ज्यादा समस्या का सामना उन लोगों को करना पड़ रहा है जो नौकरी और मजदूर पेशा है । कार्ड बनवाने के लिए वह आधे दिन की छुट्टी लेते हैं लेकिन खराब सरवर की वजह से ना तो उनका कार्ड बन पाता है और साथ ही उनकी मजदूरी भी कट जाती है।