Ratlam /प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 70 वर्ष से अधिक वृद्धजनों के लिए आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजना का शुभारंभ 29 अक्टूबर को
रतलाम शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय का भूमिपूजन भी करेंगे
रतलाम,28 अक्टूबर(इ खबर टुडे)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 29 अक्टूबर को वर्चुअल रूप से 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी वृद्धजनों का आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत शामिल किए जाने की योजना का शुभारंभ किया जाएगा।
इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के यू विन पोर्टल सहित अनेक डिजिटल नवाचारों को भी लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय रतलाम का भूमिपूजन भी प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा प्रदेश के राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल तथा मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव की विशिष्ठ उपस्थिति में किया जाएगा।
इस दौरान प्रदेश के सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप एवं सांसद श्रीमती अनीता नगर सिंह की गरिमामय उपस्थिति भी रहेगी। इस अवसर पर रतलाम जिला मुख्यालय पर शासकीय डा. लक्ष्मीनारायण मेडिकल कालेज में कार्यक्रम आयोजित होगा जहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण देखा व सुना जाएगा। कलेक्टर राजेश बाथम ने समस्त सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं।