November 9, 2024

रतलाम / आयुष विभाग ने 78वा स्वतंत्रता दिवस मनाया

रतलाम,16अगस्त(इ खबर टुडे)। हमारे देश भारत को आजाद हुए 77 वर्ष पूरे हो गए हैं। 15 अगस्त 1947 को भारत अंग्रेजी हुकूमत से आजाद हुआ।

इस वर्ष हम 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। आजादी… शब्द तीन अक्षरों से मिलकर बना है। इसी आजादी को पाने के लिए भारत ने 200 साल तक अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी। भारत की स्वतंत्रता की यात्रा अपार बलिदान, साहस और एकता से भरी हुई है।

1857 के विद्रोह से लेकर भारत छोड़ो आंदोलन तक, हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने हमारी स्वतंत्रता के लिए कई चुनौतियों का सामना किया। स्वतंत्रता दिवस एक ऐसा दिन है जो हमें स्वतंत्र और सुरक्षित महसूस कराता है। यह हमें हमारे महान नेताओं की प्रेरक यात्रा, निरंतर संघर्षशील प्रयासों और बलिदान की याद दिलाता है। काफी लंबे संघर्ष के बाद भारत को अंग्रेजों से आजादी मिली।

15 अगस्त 1947 को भारत को एक स्वतंत्र राष्ट्र घोषित किया गया। भारत की आजादी के लिए मंगल पांडे, नेताजी सुभाषचंद्र बोस और शहीद भगत सिंह समेत अनेक स्वतंत्रता सेनानियों वीरों ने अपने प्राणों की आहुति दी।

राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस शासकीय आयुष औषधालय हतनारा में पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गणमान्य नागरिकों एवं कर्मचारी साथियों की उपस्थिति में औषधालय प्रभारी अनिल मेहता द्वारा भगवान धन्वंतरि एवं राष्ट्रीय ध्वज की पूजा अर्चना कर औषधालय पर ध्वज फहराया गया।

इस अवसर पर दवासाज रितु शर्मा,बिना बाई, पशु चिकित्सालय से अनिता भूरिया,रामप्रसाद परिहार,हेमराज धाकड़,आंगनवाड़ी से रामकन्या नायक एवं ललिता नायक,पप्पू सिंह पंवार,पिंटू पंवार,मांगीलाल धाकड़,भवरसिंह, कचरू पाटीदार,पन्ना धाकड़, महिपाल सिंह,सुरेश धाकड़, वरदु धाकड़,आदि नागरिक उपस्थित रहे।औषधालय प्रभारी अनिल मेहता द्वारा ग्राम के सभी नागरिकों को 78वे स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी गयी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds

Patel Motors

Demo Description


Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds