आलेख-राशिफलकारोबार

Ram Mandir Ayodhya: अयोध्या के रामलला मंदिर ने भर दिया सरकार का खजाना, राशि सुनकर आप भी रह जाएंगे दंग

Ram Mandir income update: अयोध्या में बने रामलला के मंदिर निर्माण ने सरकार के खजाने को मालामाल कर दिया है। भगवान राम के बने मंदिर के निर्माण के दौरान लगी राशि पर लगे जीएसटी की राशि को सुनकर आप भी हैरान हो जाओगे।

भगवान राम का मंदिर के निर्माण पर अब तक 2150 करोड़ रुपये खर्च हो चुका है। निर्माण पर लगी राशि पर खर्च हुए राशि पर नियमानुसार सरकार को जीएसटी का भुगतान किया गया है।

सरकार ने रामलाल का मंदिर का निर्माण पांच फरवरी 2020 से शुरू किया गया था। लगभग पांच साल से मंदिर के निर्माण का कार्य चल रहा है। 28 फरवरी तक के आंकड़े के अनुसार अब तक मंदिर के निर्माण में लगी विभिन्न एजेंसियों को 396 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है।

भवन निर्माण पर खर्च की गई राशि पर अब तक 272 करोड़ का जीएसटी सरकार के खजाने में जा चुका है। इतने जीसीएसटी पर सरकार के खजाने को भरने का काम किया है।

रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय ने मणिरामदास जी की छावनी में तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की त्रैमासिक बैठक में बताया कि अब तक 39 करोड़ टीडीएस के रूप में, इंप्लाइज स्टेट इंश्योरेंस का 7.4 करोड़, अन्य इंश्योरेंस पालिसी का चार करोड़ भुगतान सरकारी खजाने में दिया जा चुका है।

यह पूरा भुगतान नियमानुसार किया गया है। इसमें राम मंदिर के नक्शे को मंजूरी के लिए सकरार अयोध्या विकास प्राधिकरण को दिया गया पांच करोड़ का शुल्क, ट्रस्ट की ओर से भूमि क्रय के क्रम में स्टांप ड्यूटी एवं रजिस्ट्री फीस के रूप में 29 करोड़, बिजली के बिल के रूप में 10 करोड़ तथा मंदिर के लिए मंगाए गए पत्थर-गिट्टी की रायल्टी के रूप में विभिन्न राज्य सरकारों को 14.90 करोड़ रुपये सरकारी खजाने में जमा किए गए है।

मंदिर के निर्माण में चार प्रतिशत ही काम बचा रामलाल के मंदिर के निर्माण का लगभग काम पूरा हो चुका है। फिलहाल चार प्रतिशत ही काम बकाया है। ट्रस्ट के हिसाब से अब तक मंदिर के निर्माण का 96 प्रतिशत काम हो चुका है।

इसमें सप्त मंदिरों का निर्माण 96 प्रतिशत हो चुका है। ट्रस्ट के अनुसार रामलाल के मंदिर का निर्माण कार्य 25 जून तक पूरा जा जाएगा। परकोटा का कार्य अक्टूबर तक, सप्त मंदिर का निर्माण मई तक तथा शेषावतार मंदिर का निर्माण अगस्त तक पूरा होने की उम्मीद है।

Back to top button