December 23, 2024

विश्‍व कैंसर दिवस पर जागरूकता रैली निकाली गई

CMHO_1

रतलाम, 04 फरवरी(इ खबर टुडे)। विश्‍व कैंसर दिवस पर जागरूकता रैली को सीएमएचओ डॉ. आनंद चंदेलकर, जिला नोडल अधिकारी कैंसर रोग एवं सर्जिकल स्‍पेश्लिस्‍ट डॉ. गोपाल यादव, म. प्र. कैंसर सोसायटी के आजीवन सदस्‍य अशोक अग्रवाल, प्रभारी सिविल सर्जन, डॉ. निर्मल जैन, सर्जन डॉ. बी. एल. तापडिया, पर्यावरणविद खुशालसिंह पुरोहित, डॉ. विपिन दुबे, सरला वर्मा आदि ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर जिला चिकित्सालय में निशुल्क कैंसर रोग जांच उपचार शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉक्टर गोपाल यादव जिला नोडल अधिकारी कैंसर रोग एवं सर्जिकल स्पेशलिस्ट तथा डॉक्टर विपिन दुबे ने उपचार एवं परामर्श सेवाएं प्रदान की। रैली जिला चिकित्‍सालय से प्रारंभ होकर दो बत्‍ती चौराहे से न्‍यू रोड होकर पुन: जिला चिकित्‍सालय पर समाप्‍त हुई। रैली में अशोक अग्रवाल ने लोगों से तम्‍बाकू छोडने का आग्रह किया। उन्‍होने गेटवेल नर्सिंग कॉलेज और आरोग्‍यम नर्सिंग कॉलेंज के प्रशिक्षुओं के साथ बीडी पीकर खांस रहा है, मौत के आगे नाच रहा है, कैंसर के तीन यार बीडी सिगरेट और सिगार जैसे नारे लगाए।

कार्यक्रम के अवसर पर ‘कुछ तो लोग कहेंगे पर आधारित पुस्तिका का विमोचन किया गया। नोडल अधिकारी डॉ. गोपाल यादव द्वारा आरोग्‍यम नर्सिंग कॉलेज के प्रशिक्षुओं को ड्राईंग प्रतियोगिता में भाग लेने पर प्रथम पुरूस्‍कार कुमारी सर्जला मईडा बीएससी नर्सिंग द्विताय वर्ष एवं द्वितीय पुरूस्‍कार कुमारी सलोनी सोनी बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष तृतीय पुरूस्‍कार रवीना को प्रदान किया गया। नोडल अधिकारी डॉ. गोपाल यादव ने बताया कि कैंसर के प्रारंभिक लक्षणों का पता चलते ही तत्‍काल जांच कराना चाहिए।

कैंसर के मुख्‍य लक्षणों में असामान्‍य रक्‍त स्राव या अन्‍य कोई स्राव, ना भरने वाला घाव, स्‍तन में या शरीर के किसी भी हिस्‍से में कोई भी गांठ, मुह खोलने या जबडे हिलाने में समस्‍या, योनि से असामान्‍य खून बहना, स्‍तन में गांठ होना, स्‍तन के नाप आकार या रूप में परिवर्तन होना मुख्‍य हैं। कैंसर से बचाव के लिए तम्‍बाकू का उपयोग पूरी तरह बंद कर देना चाहिए, धुम्रपान ना करें, शराब नहीं पियें, तनाव और चिंता मुक्‍त रहे, स्‍वास्‍थ्‍यवर्धक आहार का सेवन करें, डॉक्‍टर के पास नियमित जॉच एवं परामर्श करें, नियमित व्‍यायाम करें आदि व्‍यवहारों को अपनाने से कैंसर से बचा जा सकता है।

प्रधानमंत्री कला कौशल केंद्र के राजीव जैन, जिला जन अभियान परिषद के रत्‍नेश विजयवर्गीय द्वारा कैंसर पीडितों का उपचार कराया गया। रैली में सचिन वर्मा, आशीष चौरसिया, शरद शुक्‍ला, भरत त्रिवेदी , हिमांशु जोशी, धर्मेंद्रसिंह राठौर,राहुल परमार, डॉ. नावेद कुरैशी, प्राचार्य श्रीमति शीतल सर्राफ एवं कॉलेजों के 200 से अधिक प्रतिभागियों ने उपस्थित होकर सहयोग प्रदान किया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds