Rain Record : जिले में अब तक 23 इंच से अधिक औसत बारिश,सबसे ज्यादा जावरा,सबसे कम बाजना में दर्ज हुई,औसत वर्षा का आंकडा पार
रतलाम,09 अगस्त (इ खबरटुडे)। 1 जून से शुरु हुए चालू मानसून सीजन में अब तक जिले में 23 इंच से अधिक (589 मि.मी.) बारिश हो चुकी है,जो कि पिछले वर्ष इसी अवधि की तुलना में करीब छ: इंच अधिक है। जिले में सबसे ज्यादा बारिश जावरा विकासखण्ड मेंं,जबकि सबसे कम बारिश बाजना विकासखण्ड में हुई है। जिले की औसत वर्षा का आंकडा पार हो चुका है।
मौसम विभाग से मिले आंकडों के मुताबिक , 9अगस्त तक जिले में औसतन 589 मि.मी. यानी 23 इंच से कुछ अधिक बारिश दर्ज की गई है। पिछले वर्ष इसी अवधि में करीब साढे सत्रह इंच (438 मि.मी.) बारिश हुई थी।
विकासखण्ड वार आंकडों पर नजर डाली जाए तो सर्वाधिक वर्षा जिले के जावरा में दर्ज की गई। जावरा में अब तक 31 इंच से अधिक (780 मि.मी) बारिश हो चुकी है जो कि पिछले वर्ष की तुलना में करीब 12 इंच अधिक है। इसी प्रकार आलोट में 24 इंच,ताल में 30 इंच से अधिक,पिपलौदा में 19 इंच,रावटी में करीब 20 इंच,सैलाना में 26 इंच,रतलाम में 20 इंच और सबसे कम बाजना में 16 इंच से अधिक बारिश हो चुकी है। इस प्रकार पिपलौदा,बाजना,रावटी और रतलाम को छोडकर जिले के अन्य सभी विकासखण्ड औसत वर्षा के आंकडे को पार कर चुके है।