January 24, 2025

रतलाम / अवध एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी, दो पैसेंजर ट्रेनों के आगमन/प्रस्थान समय में परिवर्तन

train2

रतलाम,16 जनवरी(इ खबर टुडे)। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर चलने वाली दो ट्रेने, पूर्व मध्‍य रेलवे समस्‍तीपुर मंडल के मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज खंड में दोहरीकरण के लिए प्रस्‍तावित ब्‍लॉक के कारण परिवर्तित मार्ग से चलेगी।

गाड़ी संख्‍या 19037 बान्‍द्रा टर्मिनस बरौनी एक्‍सप्रेस, 17 जनवरी, 2024 को बान्‍द्रा टर्मिनस से चलने वाली वाया सगौली-रक्‍सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर चलेगी।

गाड़ी संख्‍या 19038 बरौनी बान्‍द्रा टर्मिनस एक्‍सप्रेस, 18 एवं 19 जनवरी, 2024 को बरौनी से चलने वाली वाया मुज्‍जफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्‍सौल-सगौली चलेगी।

दो पैसेंजर ट्रेनों के आगमन/प्रस्थान समय में परिवर्तन
यात्रियों की सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के उज्‍जैन से रतलाम मंडल चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09384 उज्‍जैन रतलाम मेमू स्‍पेशल एवं 19816 कोटा मंदसौर एक्‍सप्रेस के आगमन प्रस्‍थान समय में परिवर्तन किया जा रहा है जो 22 जनवरी, 2024 से लागू होगा।

गाड़ी संख्‍या 19816 कोटा मंदसौर एक्‍सप्रेस कोटा से 22 जनवरी, 2024 से चलने वाली पिपलिया स्‍टेशन पर आगमन/प्रस्‍थान 09.38/09.39 एवं मंदसौर आगमन 10.00 बजे होगा। अन्‍य किसी स्‍टेशन के लिए आगम/प्रस्‍थान में परिवर्तन नहीं किया गया है।

गाड़ी संख्‍या 09384 उज्‍जैन रतलाम मेमू स्‍पेशल – 22 जनवरी, 2024 से गाड़ी संख्‍या 09384 उज्‍जैन रतलाम मेमू स्‍पेशल ट्रेन का विभिन्‍न स्‍टेशनों पर आगमन/प्रस्‍थान निम्‍नानुसार रहेगा।

You may have missed