mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

vaccination/शहर के सब्जी,फल विक्रेताओं का वैक्सीनेशन हुआ,कल ऑटो, मैजिक,बस चालकों का भी वैक्सीनेशन होगा

रतलाम,08 जून (इ खबरटुडे)।रतलाम शहर में फल एवं सब्जी विक्रेताओं के लिए मंगलवार को विशेष वैक्सीनेशन कैंप डीआरएम ऑफिस दो बत्ती रतलाम पर आयोजित किया गया। इसमें सौ से अधिक सब्जी विक्रेताओं ने वैक्सीनेशन करवाया। इसके अतिरिक्त 50 से अधिक फल एवं सब्जी विक्रेता पूर्व से वैक्सीनेशन करवा चुके थे, यहां पहुंचे और उन्होंने अपने पंजीयन कार्ड पर वैक्सीनेट होने की सील लगवाई ।

एसडीएम रतलाम शहर अभिषेक गेहलोत ने बताया कि बुधवार को इस सेंटर पर फल एवं सब्जी विक्रेताओं का पंजीयन तो किया ही जाएगा, साथ ही शहर के बस, मैजिक, आटो चालकों का वैक्सीनेशन भी किया जाएगा। उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया है कि अपने क्षेत्र में आने वाले फल एवं सब्जी विक्रेता के पंजीयन कार्ड पर वैक्सीनेशन होने की सील अवश्य देखें, ताकि वे भी सुरक्षित रहें और विक्रेता को भी सुरक्षित कर सकें।

जिन विक्रेताओं के पंजीयन कार्ड पर वैक्सीनेशन की सील नहीं देखे, उन्हें वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें। इसी प्रकार बस ,मैजिक, ऑटो चालकों को भी वैक्सीनेशन के उपरांत वैक्सीनेशन का पत्र प्रदर्शित करना होगा। सवारी इन वाहनों पर उक्त पंजीयन पत्र देखकर ही सफर करें।जहां यह पत्र नहीं देखें उन्हें वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें।

Back to top button