December 24, 2024

every day/कृषि उपज मंडी में प्रतिदिन उपज की नीलामी 24 जून से होगी

mandi 4 jun

रतलाम,22 जून(इ खबरटुडे)। कृषि उपज मंडी रतलाम में अनाज, दलहन एवं तिलहन की नीलामी प्रतिदिन सोमवार से शनिवार तक नियमित रूप से 24 जून से प्रारंभ की जाएगी। इसके अंतर्गत पूर्व व्यवस्था अनुसार कृषकों को पंजीयन कराना अनिवार्य होगा।

रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना की पहल अनुसार जिला प्रशासन द्वारा की गई उक्त व्यवस्था की गई है। अनाज, दलहन एवं तिलहन की नीलामी की व्यवस्था सिर्फ रतलाम जिले के लिए ही लागू की जा रही है। अन्य जिले के कृषकों को पंजीयन की सुविधा नहीं होगी। कृषक मोबाइल नंबर 9009265023, 930187 8141 तथा 7999494143 पर पंजीयन करा सकते हैं।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds