May 16, 2024

मेहन्दीकुई बालाजी मन्दिर को अपवित्र कर मूर्ति खण्डित करने का प्रयास,बंजरंग भक्तों ने बचाई बजरंग बली की मूर्ति (देखिए लाइव विडीयो)

रतलाम,10 जुलाई (इ खबरटुडे)। रविवार दोपहर स्थानीय मेहन्दी कुई बालाजी मन्दिर में जबरन घुसे एक व्यक्ति द्वारा मन्दिर को अपवित्र कर बजरंग बली की प्रतिमा को खण्डित करने का प्रयास किया गया। मन्दिर में मौजूद बजरंग भक्तों ने प्रतिमा को खण्डित होने से बचाया। प्रतिमा को बचाने के प्रयास में कई भक्त घायल भी हुए। आरोपी के मनोरोगी होने की आशंका व्यक्त की जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार,दोपहर करीब साढे तीन बजे एक युवक अचानक मेहन्दी कुई बालाजी मन्दिर में प्रविष्ट हुआ और गर्भगृह के भीतर पंहुच गया। उसने बालाजी की प्रतिमा को खण्डित करने का प्रयास किया और बजरंग बली की गदा उठा ली। आरोपी ने गर्भगृह को भीतर से बन्द कर लिया था। बडी कोशिशों के बाद जब गर्भगृह के दरवाजे खुले तब आरोपी ने उसे रोकने की कोशिश करने वालों पर भी उसने हमला कर दिया। उसने कई लोगों को मुंह से काटा और बताया जा रहा है कि उसके पास ब्लेड जैसी कोई धारदार वस्तु भी थी,जिससे उसने कई लोगो को घायल किया। अब तक मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने एक पुलिस कर्मी की उंगली चबा डाली,वहीं एक अन्य युवक के कन्धे पर इतनी बुरी तरह नोंचा कि उसका मांस बाहर निकल आया।

मन्दिर को अपवित्र करने के प्रयास से रोकने के लिए सक्रिय बजरंग भक्तों ने उक्त युवक की जमकर पिटाई की। मौके पर स्टेशनरोड टीआई किशोर पाटनवाला समेत बडी संख्या में पुलिस बल भी पंहुच गया था। घटना की जानकरी मिलते ही मन्दिर पर बजरंग दल के सैकडों कार्यकर्ता पंहुच गए और भारी भीड एकत्रित हो गई।

मन्दिर परिसर के भीतर यह घटनाक्रम करीब आधे घण्टे चला। बाद में पुलिस और बजरंग भक्तों ने मिलकर किसी तरह युवक को काबू में किया और उसे रस्सियों से बान्ध दिया गया। उसे घायलावस्था में जिला चिकित्सालय ले जाया गया,जहां कडी सुरक्षा में उसका उपचार किया जा रहा है।

समाचार लिखे जाने तक युवक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है,कि वह कौन है और किस वजह से उसने यह कृत्य किया। प्रारंभिक तौर पर यह प्रतीत हो रहा है कि उक्त आरोपी मनोरोगी है और इसी वजह से उसने यह कृत्य किया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds