mainब्रेकिंग न्यूज़

Attempt to Theft: शटर तो तोड दिया,लेकिन नहीं कर पाए चोरी,कैमरे में कैद हुई पूरी वारदात,देखिए चोरी के प्रयास का लाइव विडीयो

रतलाम,30 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। चोरों के हौसलें कितने बुलन्द हैैं इसका एक उदाहरण बीती रात मिला जब दो चोरों ने दो बत्ती स्थित एक दुकान का शटर उचका कर चोरी का प्रयास किया। लेकिन पुलिस गश्त के चलते चोरों को मौके से भागना पडा। ये पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में रेकार्ड हो गई।


घटना दो बत्ती स्थित गुजरात स्वीट्स पर हुई। कैमरे की रेकार्डिंग से पता चला कि चोर दुकान पर रात 3.26 पर पंहुचे थे और 3.33 तक यानी कुल सात मिनट वहां रुके। उन्होने बडी आसानी से दुकान का शटर भी उचका लिया था। लेकिन वे भीतर लगे कांच के दरवाजे को नहीं तोड पाए। इसी दौरान उनकी नजर गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों पर पड गई और वे फौरन वहां से भाग निकले।
चूंकि चोर दुकान का ताला नहीं तोड पाए तो उन्होने जाते जाते दुकान के बाहर लगा बिजली मीटर क्षतिग्र्रस्त कर दिया। पुलिस ने फौरन दुकान संचालक विपिन खिलोौयिया। को वारदात की सूचना दी। पुलिस की सूचना मिलते ही श्री खिलोसिया भी अपनी दुकान पर पंहुचे। उन्होने दखा कि दुकान से कुछ भी चोरी नहीं हुआ है। बहरहाल पुलिस ने चोरों की खोजबीन शुरु कर दी है।

Related Articles

Back to top button