December 25, 2024

attack-on-the-police-team/एकता नगर में पुलिस टीम पर हमला, लट्ठ लेकर दौड़े लोग

police001

गुमशुदा हुई युवती के मिलने की जानकारी देने पहुंची थी पुलिस टीम

उज्जैन,16 जनवरी (इ खबर टुडे/ब्रजेश परमार )। नीलगंगा थाना क्षेत्र की एकता नगर बस्ती में पुलिस टीम पर 1 दर्जन से अधिक लोगों ने हमला कर दिया। इस दौरान आरोपियों ने एसआई और आरक्षक पर लट्ठे से मारने का प्रयास भी किया। आरोपियों ने डायल हंड्रेड के कांच फोड़ने के प्रयास भी किए। पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ नामजद तथा अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

घटनाक्रम शुक्रवार देर रात का बताया जा रहा है।पुलिस के अनुसार एकता नगर निवासी एक युवती 1 साल पहले लापता हो गई थी। युवती को पुलिस ने इंदौर से बरामद कर लिया था। जिसकी जानकारी तथा बयान के लिए पुलिस की एक टीम सूचना देने के लिए शुक्रवार को एकता नगर में युवती के घर पहुंची थी।

सूचना देने के बाद एसआई सुधीर शर्मा आरक्षक और डायल हंड्रेड का ड्राइवर जब वापस थाने पर लौट रहे थे तब युवती के भाई जीतू रायकवार ने डायल हंड्रेड को रोक दीया और हंगामा करने लगा। एसआई सुधीर शर्मा ने जब उसे समझाने का प्रयास किया तो वह आक्रोशित हो गया और पुलिसकर्मियों को धमकाने लगा।

हंगामा बढ़ता देख पुलिस अधिकारियों ने जीतू को हिरासत में लेने का प्रयास किया। यहीं से स्थिति बिगड़ गई और जीतू की बहने तथा क्षेत्र के लोग पुलिस के सामने आ खड़े हुए।

डायल 100 के सामने लेट गया-
एसआई सुधीर शर्मा ने बताया कि जीतू बेवजह पुलिस अधिकारियों पर दबाव बना रहा था। वह विवाद करते हुए कह रहा था कि 1 साल बाद क्यों लौट कर आ गए। इसी दौरान उसने डायल हंड्रेड को रोका और उसके सामने लेट गया। उसे समझाने का प्रयास किया तो उसकी बहने भी चीख-पुकार करते हुए वहां पर आ गई। इस दौरान युवतियों ने झुमा झटकी कर मारपीट की। जिसे देखकर क्षेत्र के लोग भी हमला करने के लिए आ गए थे।

पथराव भी किया-
हंगामा बढ़ता देख एस आई,आरक्षक औऱ डायल हंड्रेड को लेकर जब वापस आ रहे थे तब क्षेत्र के लोगों ने पथराव भी किया। लेकिन चालक ने डायल हंड्रेड को तेजी से दौड़ा दिया। जिसके कारण वह बच पाए। जिसके बाद थाना पुलिस और कंट्रोल रूम को घटना की जानकारी दी गई। हंगामा और पथराव करने के बाद लोग मौके से भाग निकले। पुलिस ने जीतू रायकवार सहित उसकी पांच बहनों के खिलाफ नामजद तथा अन्य लोगों पर एफ आई आर दर्ज की है।

पुलिस ने रात मैं ही 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।झूमा झटकी की गई ओर पथराव किया गया।353,294,506 मैं प्रकरण दर्ज किया है।शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है-अमरेंद्र सिंह,ए एस पी,शहर उज्जैन

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds