November 21, 2024

ट्रेन से गिरे दो युवकों के शव उठाने ट्रैक पर पहुंचे एएसआई और पायलट ट्रेन से टकराए, एएसआई का कटा हाथ

दमोह,11 नवम्बर (इ खबर टुडे)। मध्य प्रदेश के दमोह जिले में करैया भदोली स्टेशन के समीप रविवार की शाम चलती ट्रेन से गिरने से दो युवकों की मौत हो गई। इस घटना की कार्रवाई के लिए मौके पर पहुंचे बांदकपुर पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई राजेंद्र मिश्रा का हाथ ट्रेन की चपेट में आने से कट गया। उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया, जहां से जबलपुर रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार सागर जिले के बंडा निवासी नीरज पिता सुख सिंह 23 और अभिषेक पिता कन्हैया लोधी 21 रविवार शाम मजदूरी करने भोपाल बिलासपुर ट्रेन से रायपुर जा रहे थे। बांदकपुर के समीप दोनों युवक ट्रेन से गिर गए और उनकी मौत हो गई। जिसकी अब सूचना पुलिस को दी गई। मृतकों के शव को आरपीएफ और जीआरपी पुलिस द्वारा तलाश किया जा रहा था। तभी हिंडोरिया थाना क्षेत्र के करैया भदौली के पास दोनों शव पुलिस को बरामद होने पर शव को उठाने के लिए बांदकपुर चौकी प्रभारी एएसआई राजेंद्र मिश्रा और डायल 100 पायलट यावर खान रेलवे ट्रेक पर पहुंचे। रात करीब 8 बजे यह दोनों किसी ट्रेन की चपेट में आने से बुरी तरह से घायल हो गए। जिन्हें तत्काल उपचार के लिए 108 के द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती किया गया।

सूचना मिलते ही एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी के साथ समस्त पुलिस अमला अस्पताल पहुंचा। एएसआई को ट्रेन की टक्कर लगने से उनका बाएं हाथ अलग हो गया, जिन्हें ग्रीन कारीडोर बनकर इलाज के लिए जबलपुर रेफर किया गया। वहीं पायलट को सिर और हाथ में चोट आने पर जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी ने बताया एएसआई राजेंद्र मिश्रा को इलाज के लिए जबलपुर भेजा गया है। यदि जरूरत पड़ी तो एयर लिफ्ट करके दिल्ली भी ले जाने की तैयारी की गई है। इस घटना के बाद शहरवासी भी एएसआई के जल्दी स्वस्थ्य होने की कामना कर रहे हैं।

You may have missed