June 17, 2024

Ratlam news : विधायक श्री कश्यप की मंशानुरूप कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा शहर में 19 करोड़ से अधिक राशि के विकास एवं निर्माण कार्यों की स्वीकृति

रतलाम,26मई(इ खबर टुडे)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं शहर विधायक चैतन्य कश्यप की मंशानुरूप रतलाम नगर में चल रहे विकास के कार्यों को और अधिक गति देते हुए कलेक्टर एवं प्रशासक, नगर निगम रतलाम नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा नगर के चहुमुखी विकास के लिए 19 करोड़ 33 लाख के निर्माण कार्यों की स्वीकृति प्रदान की गई है। कलेक्टर द्वारा स्वीकृत कार्यों से नगर के विभिन्न क्षेत्रों में अनेक जन सुविधाएं उपलब्ध हो सकेगी।

कलेक्टर ने नगर के तीन प्रमुख चौराहों पर आधुनिक ट्रैफिक सिग्नल की स्थापना रू. 61.38 लाख की स्वीकृति दी है। इसी प्रकार शास्त्री नगर मेन रोड पर फोरलेन मार्ग का निर्माण रुपए 350 लाख रुपए और अंबे माता जवाहर नगर से लक्ष्मणपुरा तक 2 लेन मार्ग निर्माण के लिए 780 लाख, नगर के विभिन्न वार्डों में 47 सड़कों का निर्माण रुपए 550 लाख, त्रिवेणी मुक्तिधाम क्षेत्र की नई सब्जी मंडी के निर्माण के लिए 61. 65 लाख, विनोबा नगर क्षेत्र की नई सब्जी मंडी का निर्माण रुपए 64 लाख, छत्री पुल पर नई सब्जी मंडी के निर्माण के लिए 66. 11 लाख रुपए की स्वीकृति जारी की गई है।

उपरोक्त कार्य पूर्ण होने से नगर की यातायात व्यवस्था में सुधार होने के साथ ही आमजन को उच्च गुणवत्ता वाली सड़कें आवागमन हेतु उपलब्ध हो सकेगी तथा धूल व प्रदूषण आदि से भी मुक्ति मिल सकेगी। नई सब्जी मंडियों के निर्माण से शहर के व्यस्त मार्गों पर बैठने वाले सब्जी विक्रेताओं को सर्वसुविधायुक्त विक्रय स्थान प्राप्त हो सकेगा। सब्जी विक्रेताओं को धूप तथा बारिश में होने वाली परेशानी से भी मुक्ति मिलेगी। नागरिकों को एक ही स्थान पर फल व सब्जी की सारी दुकाने उपलब्ध हो सकेगी तथा व्यस्त बाजारों में यातायात जाम से भी मुक्ति मिलेगी।

डॉ. रजनी क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं उज्जैन द्वारा स्वास्थ्य मेले का निरीक्षण
रतलाम जिले में दो दिवसीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन मेडिकल कालेज में संपन्न किया गया। मेडिकल कॉलेज में रतलाम में आयोजित मेले में दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण क्षेत्रीय संचालक, स्वास्थ्य उज्जैन संभाग डॉ. रजनी डाबर द्वारा किया गया। निरीक्षण के समय संभागीय सहायक सांख्यिकी अधिकारी विजय गोठवाल, बायोमेडिकल उपकरण इंजीनियर सुश्री सलोनी मेहता, सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे, डीपीएम डॉ. अज़हर अली, डीएचओ डॉ. जी.आर. गौड़, मेला प्रभारी डॉ. रजत दुबे, मेला समन्वयक डॉ. सत्येंद्र राजावत एवं एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं द्वारा मेले में अधिक से अधिक लोगों को जांच एवं चिकित्सा सुविधाएं प्रदान कर चिकित्सा सेवा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने स्पष्ट किया कि स्वास्थ्य मेले में चिन्हांकित मरीजों को आवश्यकतानुसार आवश्यक सर्जरी की सेवा प्रदान की जाए। उन्होंने आरबीएसके कार्यक्रम के अंतर्गत जीरो से 18 वर्ष के चिन्हित 21 बच्चों की सर्जरी कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। रतलाम जिले में आयोजित मेडिकल कॉलेज में 25 मई को 854 मरीजों को सेवाएं प्रदान की गई थी। 26 मई को 718 मरीजों को सेवाएं प्रदान की जा चुकी है। इस प्रकार दो दिवसीय मेले में कुल 1572 लोगों को स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई गई है।

26 मई को मोतियाबिंद के चिन्हित 5 मरीजों को जिला चिकित्सालय लाकर भर्ती कराया गया। इन मरीजों की सर्जरी की व्यवस्था विभाग द्वारा की जा रही है। 26 मई को 83 लोगों को नि:शुल्क चश्मो का वितरण किया गया है तथा सभी पात्र हितग्राहियों को नेत्र परीक्षण कर आवश्यक जांच एवं परामर्श प्रदान किया गया है। शिविर में मरीजों के डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड बनाने के साथ आयुष्मान कार्ड बनाए गए।

कलेक्टर सूर्यवंशी ने बैंकर्स की बैठक
कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने गुरुवार शाम आयोजित जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक में निर्देशित किया कि जिला मुख्यालय पर आगामी दिनों आयोजित होने वाले रोजगार स्वरोजगार दिवस के अवसर पर अधिकाधिक रोजगारमूलक प्रकरणों में हितग्राहियों को वितरण किया जाए।

कलेक्टर ने निर्देशित किया कि बैंकर्स प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में लगभग 10 हजार प्रकरणों में वितरण कराएं। इसी प्रकार स्वरोजगार योजनाओं में 3 लाख 30 हजार प्रकरणों का वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े, लीड बैंक मैनेजर अशोक सेठिया, अन्य अधिकारी एवं बैंकर्स उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के परिप्रेक्ष्य में जिले के 113 किसानों का भुगतान अभी लंबित है जो बैंक खाते को आधार से लिंक नहीं होने के कारण नहीं हो पाया है, बैंकर्स तत्काल कार्रवाई करें। शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के लक्ष्य वितरण की समीक्षा में कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि नियोजित ढंग से कार्य करें, योजनाबद्ध रूप से प्रकरणों को बैंकों में प्रस्तुत करें। बैंकर्स को भी निर्देशित किया कि वह अनावश्यक रूप से प्रकरणों को रिजेक्ट नहीं करें अन्यथा उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री सवनिधि योजना में शहरों के प्रत्येक वार्ड से 100-100 प्रकरण बैंकों में लगवाए जाएं।

You may have missed