December 24, 2024

Drugs Case/ 07 अक्टूबर तक के लिए बढ़ी आर्यन खान सहित अन्य आरोपियों की कस्टडी

aaryan

मुंबई,04 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। लग्जरी क्रूज पर ड्रग्स पार्टी करने के आरोप में गिरफ्तार आर्यन खान की मुसीबत बढ़ गई है। कोर्ट में पेशी के दौरान अदालत ने आर्यन खान समेत तीनों आरोपियों को 7 अक्टूबर के लिए NCB की कस्टडी में भेज दिया है।

वैसे NCB ने इन्हें 11 अक्टूबर तक की कस्टडी में देने की मांग की थी। NCB ने मुंबई तट पर एक क्रूज जहाज पर एनसीबी की छापेमारी के बाद कल गिरफ़्तार किए गए तीनों आरोपियों, आर्यन खान, अरबाज सेठ मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को किला कोर्ट में पेश किया।

उनकी जमानत मामले में सुनवाई के दौरान अदालत ने ये फैसला सुनाया। इसके अलावा मुंबई की एस्प्लानेड कोर्ट ने विक्रांत छोकर, इस्मीत सिंह, नुपूर सारिका, गोमित चोपड़ा और मोहक जायसवाल को भी 7 अक्टूबर तक NCB कस्टडी में भेज दिया।

NCB के मुताबिक आर्यन के फोन से कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें मिली है। साथ ही बड़ी मात्रा में ड्रग्स की तस्वीरें मिली हैं। चैट से इस बात के संकेत भी मिले हैं कि आर्यन खान का संबंध ड्रग तस्करों से था, और वह उनसे व्हाट्सएप के जरिए लगातार संपर्क में था। आपको बता दें कि बीती रात शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को हवालात में गुजारनी पड़ी।

शाहरुख खान भी जहां लगातार इस केस के मामले में अपने बेटे की हर अपडेट ले रहे हैं, वहीं दूसरी ओर इस मुश्किल घड़ी साथ देने के लिए बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान भी शाहरुख खान से मिलने उनके घर पहुंचे। NCB ने ड्रग्स मामले में आर्यन खान को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था, और फिलहाल वह उन्हीं की हिरासत में है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds