Aryan Drug Case: आर्यन खान ड्रग केस के गवाह की अचानक हार्ट अटैक से मौत, समीर वानखेड़े पर लगाए थे रिश्वतखोरी के आरोप
मुंबई,02 अप्रैल(इ खबर टुडे)। आर्यन खान ड्रग केस में गवाह प्रभाकर सैल की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई है। प्रभाकर सैल के वकील ने कहा कि उन्हें शुक्रवार शाम को चेंबूर के माहुल इलाके में अपने आवास पर दिल का दौरा पड़ा। आपको बता दें कि प्रभाकर सैल ने किरण गोसावी के खिलाफ बयान दिया था, जिन्होंने कथित तौर पर शाहरुख की मैनेजर पूजा ददलानी से पैसे लिए थे।
प्रभाकर सैल ने ड्रग केस में एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े पर सनसनीखेज आरोप लगाए थे। बीते साल जब क्रूज पर NCB ने छापेमारी की थी, उस समय केपी गोसावी नाम के शख्स के साथ प्रभाकर सैल भी थे। आर्यन को जब इस मामले में गिरफ्तार किया गया, उसके बाद अलग तरह की तस्वीर सामने आई। प्रभाकर सैल ने आरोप लगाया कि आर्यन ड्रग्स केस में 25 करोड़ की डील थी, जो बाद में 18 करोड़ पर आकर तय हो गई थी। प्रभाकर सैल ने कहा कि यह पूरी तरह रिश्वतखोरी का मामला था और इस मामले में प्रभाकर सैल ने एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े पर आरोप के बाद राजनीति और गरमा गई थी।
पिछले साल हुई थी आर्यन की गिरफ्तारी
एनसीबी ने पिछले साल कॉर्डेलिया क्रूज शिप पर छापेमारी की थी। उस वक्त शिप पर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी मौजूद थे और जैसे ही ये खबर सामने आई, पूरे देश में हलचल मच गई थी। 2 अक्टूबर को हुई छापेमारी के बाद आर्यन को तत्काल 7 अन्य आरोपियों के साथ ड्रग पार्टी करने के जुर्म में हिरासत में लिया गया था। अगले दिन एनसीबी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में आर्थर रोड जेल में डाल दिया गया था।
आर्यन खान के पास से ड्रग्स की बरामदगी नहीं हुई थी और कई पेशी में बहस के बाद आर्यन खान को जमानत मिली थी। तब इस मामले में खूब राजनीति भी हुई थी। एनसीपी के कद्दावर नेता नवाब मलिक जो इस समय जेल में हैं, वो लगातार प्रेंस कांफ्रेस के जरिए समीर वानखेड़े पर निशाना साधते थे।
केपी गोसावी संग आर्यन की सेल्फी पर विवाद
आर्यन खान करीब 28 दिनों तक जेल की सलाखों के पीछे रहे थे। इस दौरान इस केस में हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे थे। इसी दौरान आर्यन की एक सेल्फी वायरल हुई थी, जिसे केपी गोसावी ने खींची थी। ये फोटो देखते ही देखते वायरल हो गई थी और इस पर बहस भी छिड़ गई थी। इसके बाद गोसावी रहस्यमयी तरीके से गायब हो गया था, लेकिन तभी प्रभाकर सेल सामने आया। उसने दावा किया कि वह केपी गोसावी का पर्सनल बॉडीगार्ड है।
प्रभाकर सेल के चौंकाने वाले दावे
प्रभाकर सेल ने कई चौंकाने वाले दावे किए थे। उसने बताया कि क्रूज पर जिस रात रेड मारी गई, वो केपी गोसावी के साथ था। उसने गोसावी और सैम नाम के शख्स को एनसीबी के दफ्तर में अधिकारियों से मिलते देखा था। उसने ये भी खुलासा किया था कि उससे पंचनामा पेपर बताकर खाली कागज पर जबरदस्ती साइन करवाया गया था।