April bank holiday: अप्रैल के महीने में 16 दिन बैंकों की रहेगी छुट्टियां, जाने किस दिन रहेंगे बैंक बंद

Bank holiday April: अप्रैल का महीना अब शुरू होने ही वाला है। इस महीने में अलग-अलग राज्यों में शहरों में कुल 16 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। चार रविवार और दूसरे चौथे शनिवार के अलावा भी 10 दिन अलग-अलग जगह पर बैंकों में कामकाज नहीं होने वाला है । अगले महीने 14 अप्रैल को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती और 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे है।
हम आपको बता दें कि अगले महीने बैंक से जुड़ा कोई भी कार्य है तो इन छुट्टियों के दिनों को छोड़कर आप बैंक में अपना काम करवा सकते हैं। यहां देखें अप्रैल महीने में आपके राज्य और शहर में बैंक कब-कब बंद रहने वाले हैं।

अगर आप इन दिनों के अलावा कोई भी काम है तो ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए भी निपट सकते हैं
आप बैंकों की छुट्टी के बावजूद ऑनलाइन बैंकिंग और एटीएम के जरिए पैसे निकलवा सकते हैं या अन्य काम कर सकते हैं इन सुविधाओं पर बैंकों की छुट्टियों का कोई असर नहीं रहने वाला है।
अप्रैल में शेयर बाजार में 11 दिन कारोबार नहीं होगा
अप्रैल महीने में शेयर बाजार में 11 दिन छुट्टियां रहेगी। इसमें 8 दिन शनिवार और रविवार को कारोबार नहीं होने वाला है। इसके अलावा शेयर बाजार 10 अप्रैल को महावीर जयंती 14 अप्रैल को डॉक्टर अंबेडकर जयंती और 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे को शेयर बाजार बंद रहेगा।