December 24, 2024

Machine Purchase रोगी कल्याण समिति की बैठक में दो नई मशीनों की खरीदी को मंजूरी तथा कई कार्योत्तर स्वीकृतियां

Rogi Kalyan Samiti

रतलाम,02 जुलाई (इ खबरटुडे)। जिला चिकित्सालय की सफाई व्यवस्था अच्छी नहीं है। सिविल सर्जन सफाई पर फोकस करें, सुंदर स्वरूप देवें। सैनिटेशन पर प्रॉपर ध्यान दिया जाए। चिकित्सालय परिसर में छोटा कंपोस्टिंग प्लांट लगाया जाए। सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट स्थापित किया जाए। उक्त निर्देश कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने जिला चिकित्सालय की रोगी कल्याण समिति की बैठक में दिए। इस दौरान जिला चिकित्सालय के लिए कई कार्योत्तर स्वीकृतिया दी गई। नवीन कार्यों पर चर्चा हुई। मरीजों की सुविधा के लिए दो नई मशीनें क्रय करने की मंजूरी भी बैठक में दी गई। इस अवसर पर सदस्य गोविंद काकानी, मनोहर पोरवाल, डिप्टी कलेक्टर शिराली जैन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर ननावरे, सिविल सर्जन डॉ. आनंद चंदेलकर, डीपीएम डॉ. अजहर अली आदि उपस्थित थे।

विगत बैठक में दिए गए निर्देशों के पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए लिए गए निर्णय की जानकारी दी गई। इसके अनुसार जिला चिकित्सालय परिसर में स्थित कुँए के जीर्णोद्धार में निर्माण कार्य के प्रथम चरण में 57 हजार 500 रूपए की कार्योतर स्वीकृति समिति द्वारा प्रदान की गई थी। द्वितीय चरण में कुँए को लोहे के जाल से ढंकने हेतु अनुमानित लागत 1 लाख 60 हजार रूपए के प्रस्ताव के संबंध में कुँए की बाउंड्रीवाल की ऊंचाई बढ़ाते हुए फेंसिंग के कार्य के लिए कार्यवाही प्रक्रियाधीन है ।

इसी प्रकार जिला चिकित्सालय ओपीडी में एल्युमीनियम सेक्शन एवं पेंटिंग कार्य के लिए प्रथम भाग में 88 हजार 803 रूपए एवं द्वितीय भाग में 61 हजार 595 रूपए के प्रस्ताव पर समिति द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई थी, यह कार्रवाई पूर्ण कर ली गई है। जिला चिकित्सालय स्थित ट्रू नाट लैब निर्माण कार्य के संबंध में भी कार्रवाई पूरी की जा चुकी है। बताया गया कि रोगी कल्याण समिति द्वारा रखे गए कर्मचारियों को आउट सोर्स एजेंसी में सेवाएं देने हेतु सहमति पत्र प्रदान किए गए। किसी भी कर्मचारी सहमति प्रदान नहीं की गई तथा मौखिक रूप से रोगी कल्याण समिति से ही मानदेय भुगतान का निवेदन किया गया। इस संबंध में कार्रवाई की गई। रोगी कल्याण समिति द्वारा मेन पावर बढ़ाए जाने के संबंध में 4 कर्मचारियों को रखे जाने पर निर्णय लिया गया था, उस अनुसार कार्रवाई पूर्ण कर ली गई है ।

जिला चिकित्सालय स्थित बावड़ी के जीर्णोद्धार के संबंध में भी आवश्यक निर्णय लिए गए थे । इस संबंध में उपयंत्री एनएचएम सुश्री कामिनी मालवीय को कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया। गंभीर मरीजों के लिए वीडियो लेरिगोस्कोप को सवा लाख की अनुमानित लागत से क्रय किया जाने का प्रस्ताव रखा गया था, यह कार्यवाही भी पूर्ण कर ली गई है। आईसीयू एवं सीसीयू के मरीजों के लिए गाउन क्रय करने संबंधी प्रस्ताव, जिला चिकित्सालय में वेंटिलेटर के ट्यूबिंग के क्रय करने के प्रस्ताव के संबंध में भी कार्रवाई पूर्ण कर ली गई है।

बैठक में एमसीएच अस्पताल में निर्माणाधीन शेड के संबंध में चर्चा की गई। जिला चिकित्सालय के आईसीयू एवं सीसीयू वार्ड में नवीन वैक्यूम एवं ऑक्सीजन लाइन का अनुमानित कार्य दो लाख रूपए की लागत से बना है, इस प्रस्ताव पर भी चर्चा कर सहमति व्यक्त की गई। जिला चिकित्सालय में डिजिटल एक्स-रे मशीन रेडक्रॉस के माध्यम से 10 लाख रुपए में क्रय करने एवं सीआर्म मशीन, जो ऑर्थोपेडिक कार्य में सहायक होती है, इसे रोगी कल्याण समिति से क्रय करने के संबंध में निर्णय लिया गया। जिला चिकित्सालय में नवीन लॉन्ड्री के निर्माण उपरांत आगामी कार्यवाही पर चर्चा की गई। जिला चिकित्सालय में वर्ष 2019-20 में शौचालय निर्माण के देयक पर चर्चा की गई। ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट सप्लाई हेतु 90 मीटर की ऑक्सीजन पाइप लाइन के कार्य हेतु दो लाख रूपए की कार्येत्तर स्वीकृति प्रदान की गई। इसी प्रकार ब्लड बैंक एवं सीटी स्कैन कक्ष में इलेक्ट्रिक एवं रिनोवेशन कार्य की अनुमानित राशि दो लाख रूपए की कार्येत्तर स्वीकृति भी प्रदान की गई। बैठक में अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी चर्चा कर आवश्यक निर्णय लिए गए।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds