January 23, 2025

रतलाम/आबकारी के फुटकर ठेकेदारों के लिए आवेदन आमंत्रित

wine

रतलाम, 19फरवरी( इ खबर टुडे)। सहायक आबकारी आयुक्त ने बताया कि मदिरा दुकान समूह जिनका आरक्षित मूल्य 3,10,09,90,358 है, का निष्पादन लाटरी के माध्यम से दिनांक 23 फरवरी 2024 को किया जाना है।

वर्ष 2024-25 की ठेका अवधि के लिए मदिरा दुकानों के एकल समूहों के निष्पादन हेतु अन्य पात्र आवेदकों से लाटरी आवेदन पत्र आफलाईन तथा आनलाईन दोनों माध्यम से प्राप्त किए जाएंगे।

इच्छुक पात्र आवेदक आनलाईन लाटरी आवेदन प्रस्तुत करने हेतुhttps://mptenders.gov.inपर आनलाईन भुगतान कर आवेदन कर सकेंगे। आफलाईन आवेदन सहायक आबकारी आयुक्त कार्यालय, पुराना कलेक्ट्रेट रतलाम से दिनांक 19 फरवरी 2024 को प्रातः 10.00 बजे से 22 फरवरी 2024 को सायं 5.30 बजे तक लाटरी आवेदन पत्र क्रय किए जा सकते हैं। इस सम्बन्ध में समस्त आवश्यक जानकारी सहायक आबकारी आयुक्त कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।

You may have missed