main

रतलाम / लीगल एड डिफेंस काउंसिल मॉडिफाई योजना के अंतर्गत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित

रतलाम,28 जनवरी(इ खबर टुडे)। लीगल एड डिफेंस काउंसिल मॉडिफाई योजना 2022 के तहत लीगल एड डिफेंस काउंसिल कार्यालय हेतु एक असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल एवं कार्यालयीन स्टाफ एक पद कार्यालय सहायक, एक पद रिसेप्शनिस्ट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर तथा एक पद भृत्य के लिए संविदा आधार पर 1 वर्ष हेतु इच्छुक उम्मीदवारों से ऑफलाइन आवेदन पत्र आगामी 24 फरवरी की शाम 5:00 बजे तक आमंत्रित किए गए हैं।

जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रतलाम संजय कुमार जैन से प्राप्त जानकारी के अनुसार भारती की विस्तृत विज्ञप्ति एवं आवेदन पत्र का प्रारूप जिला एवं सत्र न्यायालय रतलाम की वेबसाइट ratlam.dcodes.gov.in पर उपलब्ध है तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश जिला न्यायालय एवं कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रतलाम के सूचना पटल पर भी उपलब्ध है।

Related Articles

Back to top button