पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवाओं को जापान में रोजगार उपलब्ध कराने की योजना के तहत आवेदन आमंत्रित
रतलाम,25 अप्रैल(इ खबर टुडे)। पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवाओं को जापान में रोजगार उपलब्ध कराने की योजना 2023 के तहत मध्यप्रदेश के पिछड़ा वर्ग के इच्छुक युवाओं से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। योजना के अंतर्गत चयनित युवाओं को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण करने के उपरांत जापान में नियोक्ता की मांग अनुसार विभिन्न ट्रेड्स में 3 वर्ष से 5 वर्ष के लिए आकर्षक रोजगार पर जापान भेजा जाएगा।
सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण रतलाम ने बताया कि स्वीकृत ट्रेडस हॉस्पिटैलिटी केयर वर्कर के लिए एएनएम, जीएनएम, बीएससी नर्सिंग की शैक्षणिक योग्यता वाले आवेदक जिनकी आयु 18 से 30 वर्ष हो आवेदन करें, स्वीकृत छात्र संख्या 120 है। चयन प्रक्रिया की जानकारी में बताया गया है कि जिले के पिछड़ा वर्ग के इच्छुक युवाओं से प्राप्त आवेदन पत्रों की सर्वप्रथम छटनी करके पात्र आवेदकों को सूचीबद्ध करेंगे। शैक्षणिक योग्यता प्राप्त अंकों के आधार पर एक वरीयता सूची तैयार करके सूची को रोजगार देने के लिए जापान भेजे जाने के लिए चयनित की गई संस्था को सौंपा जाएगा।
तत्पश्चात संस्था द्वारा आवेदकों का साक्षात्कार लेकर युवाओं को जापानी भाषा एवं सांस्कृतिक तथा सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षण राज्य शासन द्वारा प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण शुल्क की राशि राज्य सरकार द्वारा वहन की जाएगी। योजना अंतर्गत चयनित युवाओं की चयन की सूचना पृथक से दी जाएगी। योजना की विस्तृत जानकारी विभाग की वेबसाइट admwrat@gmail.com पर देखी जा सकती है।
इच्छुक आवेदक अपना आवेदन पत्र अनुसार डॉग संचालक राज्य स्तरीय रोजगार एवं प्रशिक्षण केंद्र पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण भदभदा रोड भोपाल द्वारा अथवा जिले में डाक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग पुराना कलेक्ट्रेट परिसर प्रथम मंजिल रतलाम ईमेल आईडी admwrat@gmail.com पर अंतिम दिनांक 30 अप्रैल 2023 की शाम 5ः00 बजे तक अवधि के पूर्व अपना आवेदन उपरोक्त कार्यालय में पहुंचाना सुनिश्चित करें।