Vacancy Application/आंगनवाडी कार्यकर्ता तथा सहायिका के रिक्त पद हेतु आवेदन आमंत्रित
रतलाम 15 सितम्बर (इ खबरटुडे)। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया कि विभाग अन्तर्गत संचालित परियोजनाओं में परियोजना रतलाम शहर 2 में स्वीकृत आंगनवाडी कार्यकर्ता के 2 एवं तथा सहायिका के 2 रिक्त पद होने पर आवेदन पत्र आमंत्रित है।
परियोजना अन्तर्गत रतलाम शहर क्र. 2 के वार्ड क्रमांक 45 धनजी भाई का नोहरा में कार्यकर्ता, वार्ड क्रमांक 46 राम भवन की गली में कार्यकर्ता, वार्ड क्र. 49 ब्राह्मणों का वास में सहायिका तथा वार्ड क्र. 49 काशीनाथ का नोहरा मे सहायिका का पद रिक्त है।
आंगनवाडी कार्यकर्ता की आयु सीमा 1 जनवरी 2021 को न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 45 वर्ष तथा महिला अभ्यर्थी का रिक्त पद वाले वार्ड का स्थायी निवासी होना आवश्यक है। शहरी क्षेत्र के वार्ड में स्थायी निवासी के प्रमाण पत्र के लिए राशनकार्ड, सम्बंधित वार्ड की अद्यतन मतदाता सूची, अद्यतन बीपीएल सूची में महिला का नाम तथा विवाहित होने पर उसके पति का नाम दर्ज होना आवश्यक है। आंगनवाडी कार्यकर्ता हेतु नगरीय क्षेत्र में महिला अभ्यर्थी अनिवार्यतः 12 वी कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। आंगनवाडी सहायिका हेतु कक्षा 5 वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
आंगनवाडी केन्द्र की सहायिका/मिनी आंगनवाडी केन्द्रों की कार्यकर्ता, शिशु शिक्षा केन्द्र की दीदीयो, शहरी विकास अभिकरण द्वारा संचालित बालवाडियों की शिक्षिका, पूर्व में शहरी क्षेत्रों में संचालित पोषण आहार केन्द्रों पर कार्यरत पोषण आहार के अनुभव हेतु अधिकतम 10 अंक दिए जाएंगे। (प्रथम 2 वर्ष के लिए 4 अंक तथा शेष 3 वर्षों के लिए प्रत्येक वर्ष के 2-2 अंक प्रतिवर्ष, इस तरह कुल 10 अंक दिए जाएंगे। 2 वर्ष से कम अनुभव के लिए कोई लाभ नहीं दिया जाएगा।
आंगनवाडी कार्यकर्ता पद हेतु आवेदिका के स्नातक उत्तीर्ण होने पर तथा सहायिका पद हेतु आवेदिका के 8 वीं या उससे अधिक शैक्षणिक योग्यता होने पर चयन समिति द्वारा शासन निर्धारण अनुसार अंक प्रदान किए जाकर अनंतिम सूची तैयार की जाएगी। आवेदन 28 सितम्बर 2021 सायं 5.00 बजे तक एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय नृसिंह वाटिका, सिलावटों का वास, लक्कडपीठा बाजना बस स्टैण्ड रतलाम पर जमा किए जा सकते हैं।