कारोबार

Apple ने iPhone 16e लॉन्च के बाद भारत में ये कई मॉडल किए बंद, जानिए उन हैडसेट्स के बारे में

Apple has discontinued several models in India after the launch of the iPhone 16e, find out about those handsets.

एप्पल ने नए आईफोन 16e लिए जगह बनाने की प्रक्रिया में कुछ पहले चल रहे हेडसेट को बंद कर दिया है। आईफोन 16e के लिए स्पेस बनाने के लिए थर्ज जेनरेशन आईफोन एस ई को चरणबद्ध तरीके से हटा दिया गया है । जिसका कारण यह है कि आईफोन 16ई 3 साल पुराने फोन पर कई अपग्रेड ऑफर करता है।

iPhone 16e एप्पल इंटेलिजेंस के लिए सपोर्ट वाला a18 चिप और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिए गए है। क्यूपर्टिनो बेस्ड कंपनी ने नई एंट्री लेवल स्मार्टफोन के लॉन्च के बाद 2022 में लॉन्च किया गया स्टैंडर्ड आईफोन 14 मॉडल को भी एप्पल की वेबसाइट से हटा दिया गया है।

आईफोन 14 मॉडल के साथ-साथ कुछ और प्रोडक्ट्स भी किए बंद

iPhone 16 मॉडल के लॉन्च के पश्चात, iPhone se, iPhone 14, iPhone 14 plus जैसे मॉडल एप्पल कंपनी ने अपनी ऑफिशल वेबसाइट से हटा दिए हैं।

अगर आप इनमें से कोई भी मॉडल लेना चाहते हैं तो थर्ड पार्टी रिटेलर्स एप्लीकेशन जैसे फ्लिपकार्ट अमेजॉन या इंडिया में रिफबिश्ड स्टोर्स के जरिए खरीद सकते हैं। परंतु स्टॉक के जल्दी ही समाप्त होने की संभावना जताई जा रही है यह सभी एप्पल फोन 2022 में वापस आए हैं।

आईफोन 16ई की कीमत और स्पेसिफिकेशन

iPhone 16e की कीमत अलग-अलग वेरिएंट के अनुसार दी गई है जिसमें 128 जीबी स्टोरेज आईफोन 16ई की कीमत 59900 रुपए है। दूसरे फोन आईफोन 16 256 जीबी की कीमत 69900 रुपए दी गई है और तीसरा वेरिएंट 512 जीबी स्टोरेज की कीमत 89900 दी गई है। यह एप्पल फोन 21 फरवरी से फ्री ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो चुके हैं और 28 फरवरी को सेल पर जाएगा।

आईफोन 16 ई iOS 18 बेस पर चलता है और इस एप्पल फोन में 60 एचजेड रिफ्रेश रेट के साथ 6.1 इंच ओएलईडी स्क्रीन दी गई है। आईफोन 16 में 3nm ए 18 चिप है। एप्पल का यह फोन एप्पल इंटेलिजेंस फीचर को भी सपोर्ट करता है। अगर इस फोन की हम कैमरे की बात करें तो 48 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा और सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

I phone 16e में डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट के लिए ip68 रेटिंग है।

I phone 16e चार्जिंग: इस फोन में यूएसबी टाइप सी पोर्ट शामिल है और यह 18w वार्ड चार्जिंग और 7.5w वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

Related Articles

Back to top button